उत्तर प्रदेशलखनऊ

एयरफोर्स के जवान का शव आते ही गांव में पसरा मातम !

ग्लोबलटाइम्स -7डिजिटलन्यूज नेटवर्क लल्लन बागी बलिया GT70034

रसड़ा (बलिया) स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत नवादा (जाम) गांव में गुरूवार की सायं एयर फोर्स के जवान चित्रेश सिंह पुत्र ब्रजबिहारी सिंह का शव आते ही घर के स्वजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। गांव मे घर के स्वजनो को रोते बिलखते देख सबका आॅख नम हो जा रहा था। बताते है कि पांच दिन पूर्व सिकंदराबाद में सड़क दुर्घटना में चित्रेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये थे जहां उपचार के दौरान मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिया था। रसड़ा कोतवाली के पुलिस सहित गोरखपुर से आये एयर फोर्स के जवानों ने गार्ड आफ आनर देकर चित्रेश सिंह को अश्रुपूरित आंखों से श्रद्धांलि अर्पित की। शुक्रवार को बक्सर के गंगा तट पर चित्रेश सिंह का अंतिम संस्कार किया गया जिसमें सैकड़ों लोग शामिल रहे। चित्रेश सिंह अपने माता-पिता के इकलौते संतान थे। उनकी नियुक्ति एक वर्ष पूर्व ही हुई थी। उनकी अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button