उत्तर प्रदेशलखनऊ

मार्ग अवरुद्ध होने से नाराज दबंग ने युवक को पटका

सिर में लगी चोंट तथा ठेले पर रखा सामान भी उल्टा

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
12 मई 2023
# शिवली
कानपुर देहात, लोडर लेकर जा रहे दबंग चालक को रास्ता न देना एक युवक को भारी पड़ गया, जब तक वह अपना ठेला हटाता उसके पहले ही चालक द्वारा उसे सर के बल पटक दिया गया जिससे उसका सर फट गया और वह अर्धचेतन की अवस्था में चला गया, इस पर भी चालक को रहम नहीं आया और उसका खीरों से भरा ठेला पलट दिया, गम्भीर हालत में उसे राहगीरों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद स्थित गंभीर होने के कारण रेफर कर दिया गया परिजनों ने निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया है जहाँ उपचार चल रहा है |
बतातें चलें कि शिवली बस स्टाप पर ठेले वालों द्वारा अनाधिकृत रूप से राजकीय राजमार्ग के दोनों ओर फुटपाथ तक कब्जा कर रखा है जिससे आम जनमानस को आवागमन में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इसी परेशानी का परिणाम शिवाजी नगर कस्बा शिवली कानपुर देहात निवासी सत्यनारायण पुत्र हरिश्चन्द्र को भोगना पड़ा | कस्बा शिवली निवासी बबलू पुत्र आबिद अपना लोडर लेकर कहीं जा रहा था बाजार मेन गेट के पास ठेला लगाए सत्यनारायण द्वारा ठेला हटाने में देर लगने से नाराज बबलू द्वारा गालियाँ देते हुए मारपीट करने के बाद ठेला पलट दिया गया | घटना के संदर्भ में पीड़ित की बहन द्वारा शिवली कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button