भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से प्रगति के अनेकों रास्ते मिलते हैं…!
ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील रसड़ा सुनील कुमार
रसड़ा (बलिया) आज 23 नवंबर दिन बुधवार अमावस्या को श्री विश्वकर्मा मंदिर श्रीनाथ मठ रसडा़ पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई जिसमें भगवान के सभी नामों की आहुति के साथ आरती प्रसाद वितरण किया गया यह कार्यक्रम लखनेश्वर विश्वकर्मा सेवा समिति रसडा़ द्वारा कराया जाता है उक्त कार्यक्रम के तत्पश्चात एक समिति की बैठक भी हुई बैठक को संबोधित करते हुए समिति के सक्रिय सदस्य हंस देव विश्वकर्मा ने कहा हमें अपने विश्वकर्मा बंधु को जागृत करने की आवश्यकता है कि वह अपने घरों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा प्रत्येक अमावस्या को करें भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से आत्म बल आत्म संतुष्टि के साथ समाज की प्रगति के अनेक रास्ते मिलते हैं। अध्यक्षता कर रहे दीनदयाल विश्वकर्मा ने कहा कि हमें लोगों से मिलकर समाज के विकास के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। बैठक में सर्व श्री डॉ भुनेश्वर विश्वकर्मा दिनेश शर्मा पुजारी हरिद्वार शर्मा सुनील सरदासपुरी लल्लन शर्मा छोटे लाल शर्मा अखिलेश शर्मा इत्यादि ने अपने विचार व्यक्त किए बैठक का संचालन दिनेश शर्मा ने किया।