उपखंड मैथा शिवली दफ्तर से लापता जिम्मेदार अधिकारी, लटक रहे ताले

बिजली विभाग की हठधर्मिता से उपभोक्ता हो रहे हैं त्रस्त, सैकड़ों गांवों में फैला अंधकुप्प
अपने अनर्गल हितों की पूर्ति के लिए आम नागरिकों के हितों की कर रहे हैं कर्मचारी हत्या
ग्लोबल टाइम्स-7 , 0007 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
18 मार्च 2023
शिवली कानपुर देहात,
विद्युत विभाग के अभियंताओं द्वारा अपने अनर्गल मांगों को लेकर की जा रही हड़ताल से पूरे प्रदेश के आम जनमानस के हितों पर कुठाराघात हो रहा है, बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण मानव जीवन के लिए आवश्यक जलापूर्ति का संकट हो रहा है, अनेक आवश्यक सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, आम नागरिकों के मौलिक हितों को प्रभावित करते हुए शासन पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है, इन अभियंताओं महोदयों को सोचना चाहिए कि बर्तमान में कितनी बेरोजगारी है,
आप लोगों से आधे बेतन पर हजारों नवयुवक कार्य करने को तैयार हैं,आप लोग अपनी अंतरात्मा से पूंछो कि आपकी कर्तव्यनिष्ठा कितनी पारदर्शी है, यह हठ धर्मिता अनुचित है, चारों ओर आपके इस अनुचित आचरण से त्राहि त्राहि मची हुई है, विकास खंड मैथा शिवली उपकेंद्र मवैया, शोभन सबस्टेशनों से आपूर्ति होने वाली बिजली पूर्णतः बंद है लाखों नागरिक हर तरीके से परेशान हैं, क्षेत्रीय नागरिकों ने इस बिषय पर प्रतिक्रिया में कहा कि शासन से ऐसे हठ धर्मिओं के प्रति कठोर कार्यवाही करने की अपेक्षा कर रही है|

वित्तीय वर्ष का अंतिम माह मार्च, शासन के राजस्व को लग सकता लाखों का झटका
विद्युत कर्मचारियों की हठधर्मिता वह मनमानी के चलते के ग्रामीणों के अंदर भी अब आक्रोश पनपना शुरू हो गया है, मवैया फीडर से जुड़े सैकड़ों गांवों में इस समय तीन दिन से विद्युत आपूर्ति पूर्णतया बंद पड़ी है, जिससे घरों व गलियों में अंधा कुप्प पड़ा है, अब यह देखना होगा कि क्या सरकार व विद्युत ऊर्जा मंत्री के कड़े निर्देशों का असर मैथा शिवली सब स्टेशन उपखंड कार्यालय में पड़ेगा, अथवा ऐसे ही अधिकारियों द्वारा अपनी मनमानी चलती रहेगी ।
एक्सीयन ने बात करना उचित नहीं समझा, एसडीओ व जेईई हड़ताल पर,सीयूजी तीन दिन से बंद
इधर,पूरे प्रकरण में जब कानपुर देहात एक्सीयन के 6391004901 पर संपर्क कर बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बात करना मुनासिब नहीं समझते हुए फोन ही काट दिया।
एसडीओ मैथा ईश्वर चंद्र तिवारी का सीयूजी 639100407 पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में हड़ताल चल रही है, हम क्या कर सकते हैं, और फोन काट दिया, जेईई अवधेश सिंह ने अपनै बात हड़ताल व धरने बैठने की बात बताकर इति श्री कर ली।