उत्तर प्रदेशलखनऊ

पुलिस ने 4 घण्टें के अन्दर लूट की घटना का किया अनावरण

4 अभियुक्तों को लूट के माल घटना में प्रयुक्त तमंचा के साथ किया गिरफ्तार

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। बिधूना क्षेत्र में ब्रज हास्पीटल के सामने भर्थना रोड पर दिनांक 21 जनवरी 2023 को 04 बाइक सवार द्वारा वादी सोनू पुत्र राम सिंह निवासी पुर्वा पसी थाना बिधूना जनपद औरैया की जेव से 2200 रुपये व एक रेडमी मोबाइल छीन लिये गये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना बिधूना पर धारा 394 भादवि में पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में उक्त घटना के अतिशीघ्र अनावरण के लिए क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी बिधूना राम सहाय पटेल के नेतृत्व में थाना बिधूना पुलिस की 2 टीमों का गठन गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गयें।
घटना का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गठित टीम द्वारा घटना के अनावऱण के लिए साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। जिस क्रम में दिनांक 21/22 जनवरी 2023 को गठित पुलिस टीम ने गस्त चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण रमन चौहान पुत्र सुदीप सिंह नि0 लोहिया नगर कस्वा व थाना बिधूना जनपद औरैया, लक्ष्मण सिंह पुत्र सुभाष सिंह नि0 लोहिया नगर थाना बिधूना जनपद औरैया, विक्रम सिंह यादव उर्फ कल्लू पुत्र श्याम बाबू नि0 डाक बंगला के पास थाना बिधूना जनपद औरैया व सुनील उर्फ गुर्जर पुत्र सुरेश यादव नि0 डाक बंगला के पास थाना बिधूना जनपद औरैया को 4 घण्टों के अन्दर गिरफ्तार किया गया। इन जिनके कब्जे से लूटे गये 1500 रुपये व एक अदद रेडमी मोबाइल व अभियुक्त रमन चौहान उपरोक्त के पास से एक अदद अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट बनाम रमन चौहान पंजीकृत कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम-थाना बिधूना पुलिस टीम में उ0नि0 हेमन्त कुमार, उ0नि0 मुनीष कुमार, का0 सर्वेन्द्र, का0 जितेन्द्र सिंह शामिल थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button