उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 18 मई से कैंप का होगा आयोजन, करें आवेदन

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

16 मई 2023

परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण हर्ष अरविंद ने बताया कि जिला नगरीय विकास अभिकरण कानपुर देहात द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत जिसके घटक लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (नया) के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली अनुदान की कुल धनराशि रू0 2.50 लाख जो प्रथम किश्त रू0 50000.00 द्वितीय किश्त रू0 150000.00 व तृतीय किश्त रू0 50000.00 धनराशि प्रदान की जाती है जिसमें चयनित लाभार्थी को दो कमरे रसोई शौचालय स्नानघर आदि का निर्माण करना होता है। जनपद कानपुर देहात की विस्तारित क्षेत्र नगर पालिका परिषद पुखरायां एवं नवसृजित नगर पंचायतों में निवासरत इच्छुक आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त किये जाने हेतु निकायवार निम्न तिथियों में कैम्प का आयोजन किया जाना है। जिसमें नगर निकाय कंचौसी में
18.5.2023 से 20.5.2023 तक नगर पंचायत कार्यालय कंचौसी में आयोजन किया जाएगा, इसी प्रकार मूसानगर में
22.5.2023 से 24.5.2023 तक नगर पंचायत कार्यालय मूसानगर। पुखरायां विस्तारित क्षेत्र 25.5.2023 से 27.5.2023 तक नगर पालिका परिषद कार्यालय पुखराया। राजपुर 29.5.2023 से 31.5.2023 तक नगर पंचायत कार्यालय राजपुर। रनियां
01.06.2023 से 03.06.2023 तक नगर पंचायत कार्यालय रनियां में कैंप लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी हेतु निर्धारित शर्तो का विवरण-
आवेदक सम्बन्धित नगर निकाय का निवासी होना आवश्यक है।
आवेदक ई0डब्लू0एस0 की श्रेणी में आता हो जिसकी वार्षिक आय की सीमा रू0 3.00 लाख तक है। आवेदक अथवा उसका परिवार के किसी सदस्य के नाम भारत वर्ष में पक्का घर नहीं होना चाहिए। परिवार की परिभाषा पति पत्नी एवं आश्रित पुत्र या पुत्रियां। आवेदक के पास न्यूनतम 30 वर्ग मी0 क्षेत्रफल कारपेट एरिया की भूमि का होना अनिवार्य है। आवेदक के पास भू-स्वामित्व सम्बन्धी प्रपत्र होना अनिवार्य है।
इच्छुक आवेदक अपना आधार कार्ड एवं परिवार के किसी एक सदस्य का आधार कार्ड की छायाप्रति बैंक पासबुक की छायाप्रति व भू-स्वामित्व सम्बन्धित प्रपत्र की छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर नियत तिथि व निर्धारित स्थान पर आवेदन जमा करना सुनिश्चित करें। किसी भी अन्य जानकारी हेतु म्युनिसिपल सिविल इंजीनियर के मोवाइल नं0 8573000416 अथवा परियोजना अधिकारी डूडा कानपुर देहात के मोवाइल नं0 8573002288 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button