कुल्हाड़ी व लाठी डंडों से दंपत्ति गंभीर रूप से हुए घायल, रिपोर्ट दर्ज
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क।
शिव शंकर पाण्डेय
11नवम्बर
कानपुर देहात।
मुकदमे में गवाही न देने पर एक युवक को रास्ते में घेर कर धारदार हथियार कुल्हाड़ी लाठी-डंडों से हमलावरों ने एक साथ हमला कर दिया। बचाने दौड़ी पत्नी को भी मारपीट कर घायल कर दिया। जहां घायल युवक को शिवली पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली भेजा। वहां हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक की पत्नी कोतवाली पहुंच 5 लोगों के विरुद्ध मारपीट को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है।
घटना के बाबत कोतवाली क्षेत्र के बैरी बस्ता गांव निवासी राजकुमारी पत्नी राकेश ने शिवली पुलिस को बताया उसके पड़ोसी अमर सिंह पुत्र छेदी लाल वर्मा अपने भाई के एक मुकदमे में उसके पति को कोर्ट में झूठी गवाही देने के लिए दबाव बना रहा है। जिसको लेकर उसके पति ने जब मना किया तो आरोपी गाली गलौज कर मारने के लिए दौड़ा तो उसका पति जान बचाकर घर भाग आया। जहां 8 नवंबर की शाम 6 बजे उसका पति शिवराजपुर से वापस घर आ रहा था तभी रास्ते में उसके पति को घेरकर अमर सिंह, कोमल व छोटे पुत्र गण स्वर्गीय छेदीलाल तथा नन्हा और शिवा एक राय होकर उसके पति पर कुल्हाड़ी व लाठी डंडों से एक साथ हमला कर दिया। जब वह बचाने दौड़े तो उक्त लोगों ने उस पर भी हमला बोल दिया जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं। शोर सुनकर परिवार के लोग दौड़े तो हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। वह अपने लहूलुहान पति को लेकर कोतवाली पहुंची तो पुलिस ने घायल पति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली में भर्ती कराया। जहां उपचार के बाद गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।एस एसआई यतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर उसके पति के साथ हुए हमले को लेकर 5 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।