उत्तर प्रदेश

सड़क बनी तालाब चलना हुआ मुश्किल

जीटी-7, बृजेश बाथम संवाददाता विकासखंड सहार ब्यूरो रिपोर्ट। 24 अक्टूबर 2024*
*#कंचौसी,औरैया।* कंचौसी-औरैया  मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया और उसमें पानी भर गया। इससे सड़क ने पूरा तालाब का रूप ले लिया है। आने-जाने वाले राहगीर आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। कंचौसी रेलवे स्टेशन से औरैया को जाने वाली सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है। इतना ही नहीं गड्ढे में पानी भर जाने की वजह से लोगों को गड्ढे की गहराई का पता नहीं चल पाता है।                                                   .इससे आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। शिकायत के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं हो रही है। इस सड़क की समस्या को लेकर कई बार लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग और जनप्रतिनिधियों से लिखित शिकायती पत्र भी दिया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।  लेकिन अभी तक इस तरफ किसी का ध्यान नहीं गया। ऐसे में सड़क की जर्जर दशा देखकर ग्रामीणों के साथ ही राहगीरों में विभागीय अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों को लेकर भारी आक्रोश है। वही चमरोआ गांव से लेकर ककोर तक दो किलोमीटर प्लास्टिक सिटी मार्ग की हालत बदहाल है लोगो का इस मार्ग से चलना दूभर हो गया है।क्षेत्र के समाजसेवी नंदू शर्मा, लारा गुप्ता, सौरभ कुमार, गोपाल पोरवाल समेत ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button