उत्तर प्रदेशलखनऊ

सभी क्षेत्रों के उद्योग प्रतिनिधियों के साथ साप्ताहिक बैठक की जाए :-डीएम

निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त सभी आवेदनों का ससमय निस्तारण करायें:-एमपी सिंह
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क

बी जी मिश्र
हरदोई।कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला उद्योग अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी क्षेत्रों के उद्योग प्रतिनिधियों के साथ साप्ताहिक बैठक की जाए जो उद्योग प्रतिनिधियों से संवाद करें ताकि अवस्थापना सुविधाओं को बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। यूपीसीडा को पिछले 3 वर्षों में इकट्ठा किये गए मेंटीनेंस शुल्क एवं अवस्थापना सुविधाओं पर खर्च किये गयी राशि का विवरण अगली बैठक में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त सभी आवेदनों के ससमय निस्तारण करने को कहा। उन्होंने कहा कि शारदा नहर की शाहजहांपुर ब्रान्च से सम्बद्ध बरवन रजवाहा व सवायजपुर रजवाहा में सफाई करवाकर शीघ्र जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। 5 जनवरी तक कार्य अवश्य पूर्ण कर लिया जाए। हरदोई-पिहानी-चपरतला मार्ग पर ग्राम जतुली के पास सकरी पुलिया का चौड़ीकरण कराया जाए। जनवरी में जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट कराए जाने के निर्देश जिला उद्योग अधिकारी को दिए। बैंक उद्योगों को आगे बढ़ाने में नियमानुसार पूरा सहयोग करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी, डीएफओ रविशंकर, जिला उद्योग अधिकारी सुनील त्रिपाठी, संबंधित अधिकारी व उद्योग प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button