उत्तर प्रदेशलखनऊ

आवारा पशुओं से परेशान किसान
बबूल के कांटे लगाकर खेती करने पर मजबूर

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी सहार ब्लॉक ब्यूरो बृजेश बाथम

सहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढिकियापुर ,कंचौसी बाजार तथा आस पास कई गांवों के किसान बबूल की कांटेदार लकड़ियां लगाकर खेती करने पर मजबूर है।किसानों का कहना है कि पलक झपकते ही आवारा पशुओं का झुंड पलभर में खेतों को उजाड़ देता है। रात दिन खेतों की रखवाली करने के बाबजूद भी आवारा पशु मौका पाकर खेतो में घुस जाते है और जब तक पता चल पाता है आवारा पशु फसलों को चट कर डालते है। बड़ी मेहनत और परिश्रम से उगाई गई किसानों की फसलें क्षण भर में बर्बाद हो जाती है और किसान छाती पीटकर खामोश हो जाता है। ढिकियापुर निवासी किसान जीतपाल ,पप्पू ,रवि रामबाबू ,बीरेंद्र ,कल्लू कश्यप,शतीश प्रसाद,मुकेश, मनीष ,अमित,आदि सैकड़ों किसानों का कहना है कि यदि आवारा पशुओं को पहले ही शासन प्रशासन द्वारा पकड़वाकर गौशालाओं में भेज दिया जाता तो किसानों को फसलों की निगरानी के लिए क्यों रात रात भर जागना पड़ता।कई बार मीडिया के माध्यम और अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी किसानों की पीड़ा को नही सुना गया।चाहे प्रकृति की मार हो या आवारा पशुओं द्वारा फसलों का नुकसान चोट आखिर किसानों को ही सहनी पड़ती है।और ऐसी ही विपरीत परिस्थितियों में किसानों को कभी कभी आत्महत्या पर मजबूर होना पड़ता है।अब देखना यह है कि कब तक शासन प्रशासन जागकर किसानों की सुध लेगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button