योगी सरकार में क़ानून व्यवस्था पर सवाल

दबंगो का कहर बच्चे पर टुटा अस्पताल में भर्ती
एसएसपी से न्याय कि गुहार लगाने पहुँचे एसएसपी कार्यालय
पुलिस पर आरोपियों को छोड़ने के आरोप
Dinesh Chandra Sharma
Global time -7
Digital news network
Mathura UP
मथुरा मथुरा के आसपास अभी भी खारे पानी की समस्या है जिसकी वजह से कभी कभी महिलाओ के साथ अक्सर छेड़छाड़ की घटनाये घटित होती रहती हैँ ऐसा ही एक मामला मंडी चौकी क्षेत्र के पालीखेड़ा का है जहाँ एक महिला ने पास ही के लोगों पर मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैँ महिला ने बताया कि खारे पानी की समस्या गांव में है इसलिए मीठा पानी लेने के लिए गांव से बाहर जाना पड़ता है मैं पानी लेने गई थी तो वही स्थानीय रामजीत चंदन और एक अज्ञात ने रास्ते में अश्लील कमेंट किए और हाथ मारकर बदतमीजी की जब इस बात को महिला ने अपने पति को बताया तो पति ने इन लोगों से बात की तो उन लोगों ने मिलकर मेरे पति के साथ मारपीट कर दी और चले गए उसके बाद लोगों को इकट्ठा करके और उनके साथ एक लड़की को लेकर के दुकान पर आकर लूटपाट शुरू कर दी पुलिस को सूचना दे दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करा दिया क्या जिन लोगों पर मारपीट के आरोप लगाए गए उनको पुलिस अपने साथ ले गई और कोई कार्यवाही ना करते हुए उन्हें छोड़ दिया गया उसके बाद मामला यहीं शांत नहीं हुआ इन्हीं के परिवार से एक अन्य महिला से इस मामले की दुश्मनी निकालते हुए उसके बच्चे को पकड़ लिया जब वह दूध लेने गया हुआ था तीन लोगों ने बच्चे के साथ डंडों से मारपीट की जिसमें उसके दांत टूट गए और काफी चोटें आई पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने ही बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया जा रहा है जबकि बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है महिलाओं के आरोप है कि अभी तक उन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है जबकि महिला के पति की चाय की दुकान है जहां जबरदस्ती दबंग लोग शराब पीने आ जाते हैं और गलत हरकतें करते हैं जब इस मामले को लेकर दबंगों को लगा कि यह बच्चे को मारने से हमारे खिलाफ कार्यवाही हो सकती है तो अपने बचाव के लिए उन्होंने जिस लड़की को दुकान पर हमला करते समय लाए थे उस लड़की को आगे करते हुए इनके परिवार पर हरिजन एक्ट का मामला दर्ज करा दिया जबकि दुकान पर हमले के समय दुकान पर मौजूद थी और आरोप लगा रही थी उसको थाने में ना पेश करके दूसरी लड़की से बयान कराए गए जो कि सरासर गलत है इसलिए पुलिस से परेशान होकर आज यह लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचे मगर एसएसपी ना मिलने के कारण अपनी गुहार क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी से की क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है. यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद है उनकी जाँच की भी मांग की है और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की