उत्तर प्रदेशलखनऊ

चोरी का माल खरीदने व बेचने वाले चार लोग दबोचे

Mathura  
 गोपाल चतुर्वेदी
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज
मथुरा
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले और चोरी का सामान खरीदने वाले सहित चार लोगों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से एक ड्रोन कैमरा, मोबाइल फोन व अन्य कीमती सामान बरामद हुआ है.
जीआरपी की टीम  सुबह प्लेटफार्म संख्या एक पर चेकिंग कर रही थी. कुछ लोगों को शक के आधार पर रोक कर तलाशी ली. उनके कब्जे से एक ड्रोन कैमरा मिला. थाने लाकर की गई पूछताछ में अपने नाम राजेन्द्र महेश्वरी पुत्र स्वर्गीय रामनिवास ग्राम रिसौली थाना विल्सी जिला बदांयू, संजय सिंह पुत्र भीका सिंह ग्राम सौंख रोड उस्फार थाना हाइवे, नारायणहरि पुत्र इन्द्रजीत शर्मा ग्राम नवीपुर कलां थाना कोतवाली हाथरस व आमिन पुत्र सुराज मस्जिद के पास कोटा थाना मुरसान जिला हाथरस बताया. थाना प्रभारी निरीक्षक विकास सक्सेना ने बताया कि राजेन्द्र माहेश्वरी ट्रेनों में चोरी करता है. संजय सिंह, नारायणहरि व आमिन उससे चोरी का सामान खरीदते हैं. इनके कब्जे से एक ड्रोन कैमरा, एक रिमोट कंट्रोलर, एक हब, 8 प्रोपेलर, 8 बैटरी, 1 चार्जिंग लीड, 2 चार्जर, 1 डाटा केबिल व एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

Global Times 7

Related Articles

Back to top button