उत्तर प्रदेशलखनऊ
ओवरलोड वाहनों का आवागमन बंद करने की मांग !

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सदर विधायक सरिता भदौरिया को चंबल पुल बंद ना किए जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन
- ओवरलोड वाहनों का आवागमन बंद करने की मांग की
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
इटावा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने उदी क व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के बाद चंबल पुल को बंद ना किए जाने को लेकर एक ज्ञापन सदर विधायक सरिता भदौरिया को सौंपा जिसमें उदी चंबल नदी पर स्थित पुल को बन्द न किये जाने की मांग की गई।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के शहर अध्यक्ष ओमरतन कश्यप ने बताया कि विगत कुछ दिनों पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा चंबल पुल को मरम्मत के नाम पर बंद कर दिया गया था जिसमें करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद अब पुनः उस चंबल को बंद किए जाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है इसका उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कड़ा विरोध करता है क्योंकि इटावा से बहुत बड़ी मात्रा में हरी सब्जी मध्यप्रदेश के भिंड और ग्वालियर जिलों में बिक्री होने जाती है जिससे इटावा के व्यापारी सीधे रूप से जुड़े हुए हैं। साथ ही कई प्रकार के मरीज भी मध्यप्रदेश अपना इलाज कराने जाते हैं बरही रानीपुरा सहित तमाम चंबल किनारे के गांव हैं जिनका मुख्य बाजार उदी है उपरोक्त पुल बंद होने से उदी के व्यापारी भुखमरी की कगार पर आ गए हैं जिनका प्रशासन ने कभी भी कोई ध्यान नहीं रखा उनकी लड़ाई उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल लड़ेगा।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से महिला जिला अध्यक्ष गुड्डी बाजपेई नगर महामंत्री विवेक गुप्ता रमेश यादव नगर उपाध्यक्ष विनीत कुमार पांडे नगर संगठन मंत्री सरदार मोहन सिंह युवा नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता महिला नगर अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा अनिरुद्ध गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे