उत्तर प्रदेश

भाकियू भानू गुट मंडल महासचिव ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सीडीओ को सौंपा ज्ञापन।

Breaking


ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर तहसील दिवस के अवसर पर तहसील मुख्यालय में आए मुख्य विकास अधिकारी को भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के मंडल महामंत्री डॉ बृजेंद्र प्रताप सिंह  (राजू) के नेतृत्व में किसानों ने गौशालाओ में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर ज्ञापन सौंप प्रभावी कार्रवाई की मांग किया। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के मंडल महासचिव डॉ बृजेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में किसानों ने तहसील दिवस में आए मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा को गौशालाओ में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर दिए ज्ञापन में बताया कि बीघापुर तहसील में संचालित गौशालाओं में गोवंश की भूख प्यास व इलाज के अभाव में दर्दनाक मौतें हो रही हैं। किसी भी गौशाला में गोवंश के टैग नहीं लगाए गए। यदि गोवंशों की मृत्यु के बाद पोस्टमार्टम नहीं कराया गया और गोशालाओं में बंद गोवंश की संख्या का गेट पर अंकन नहीं किया गया तो किसान यूनियन चुप नहीं बैठेगा। किसान नेताओं ने रुद्रपुर गौशाला की शिकायत के बाद भी जांच में लीपा पोती किए जाने का आरोप लगाया। किसान नेताओं ने गौशालाओं के निरीक्षण के लिए किसान यूनियन को अनुमति दिए जाने की मांग की। क्षेत्र में हरे पेड़ों की हो रही अंधाधुंध कटान पर रोक लगाने, नहरो में पूर्ण क्षमता से पानी छोड़ने का मुद्दा भी रखा। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से उप जिलाधिकारी रणवीर सिंह खंड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी थाना प्रभारी बारा सगवर प्रदीप मिश्रा जिला संरक्षक राज बक्स सिंह, जिलाध्यक्ष पवन शुक्ला, अंकित सिंह, जिला प्रभारी अंबुज सिंह चौहान, जिला संरक्षक ओंकार नाथ शुक्ला, दिलीप सिंह, आशु सोनी, पंकज कुमार, मंडल मीडिया प्रभारी कार्तिकेय दीक्षित आदि मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button