उत्तर प्रदेशलखनऊ

न्यू प्रेस क्लब औरैया का नौवा शपथ ग्रहण समारोह इंदिरा सभागार में संपन्न हुआ

जिसकी अध्यक्षता इटावा से आये स्तंभकार गणेश ज्ञानार्थी ने की

सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गुप्ता ने किया

समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन माल्यार्पण एवं शर्मिष्ठा गुप्ता की सरस्वती वंदना से हुआ

आगंतुक अतिथियों को शाल उड़ा कर,माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
23 जुलाई 2023

#औरैया।

समारोह के घोषित अध्यक्ष डॉक्टर विद्या कांत तिवारी ने पहुंच न पाने की स्थिति में फोन से नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए पत्रकारिता जैसे दुष्कर दायित्व की विधा में जूझ रहे संकल्पवान लोगों से पेशे की गरिमा, विश्वसनीयता बनाए रखने की अपील की। तिलक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रवि कुमार ने मुख्य अतिथि पद से स्वस्थ समाज के निर्माण में प्राण पन से जुटे पत्रकारों की विकराल कठिनाइयों का हवाला देते हुए उनकी अमूल्य सेवाओं को रेखांकित किया और उन्हें ह्रदय से बधाइयां दीं।नवगठित कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण भी कराया।
अपने अध्यक्षीय उदबोधन में गणेश ज्ञानार्थी ने लोकतंत्र की आत्मा रूपी पत्रकारिता को अपनाने वाले संकल्प शील जुझारू पत्रकारों को चुनौतियों से आगाह रहने की अपील करते हुए उनसे समाज के हर वर्ग की पीड़ा की आवाज़ बनने का आवाहन किया और कहा कि विश्व भर में पत्रकारिता की विश्वसनीयता पर संकट खड़ा करने वालों की साजिशें नाकाम हैं और पत्रकारिता की विश्वसनीयता कायम है। हमे बिना संकोच बुराई पर प्रहार और अच्छाई को प्रोत्साहन करते रहने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित करते रहने चाहिए। उन्होंने यहां के पत्रकारों की कार्य निष्ठा की सराहना की, नई समिति की सफलता की प्रार्थना भी की।
कवि गोविंद द्विवेदी ने वंचितों की समस्याओं के समाधान में पत्रकारिता की दिशाबोधक भूमिका को अभिनंदनीय बताते हुए इसे सेवा का सर्वश्रेष्ठ प्रकल्प बताया और कहा कि अगर कोई बाहुबली या अन्य कोई पत्रकारों को पीड़ित अपमानित और भयग्रस्त करने की दुष चेष्टा करता है तो समाज के हर वर्ग को इनके साथ खड़े होने का कर्तव्य निभाना चाहिए ताकि सत्य की आवाज बुलंद बनी रह सके।डॉक्टर जीएन अग्रवाल ने प्रेस क्लब की समाजसेवी भूमिका को भी सर्वश्रेष्ठ बताते हुए कहा कि ऐसा सौम्य सरल रचनाधर्म प्रेस क्लब शायद ही कहीं हो।होम्योपैथ डॉक्टर ओम वीर सिंह ने कहा कि पत्रकारिता के महत्व को आगे बढ़ाना और इन्हे सम्मान ब सुविधाओं से समृद्ध करना समाज और सरकार का कर्तव्य है जिसे निभाया जाना ही धर्म है।संरक्षक राधेश्याम शुक्ला ने विश्वास जताया कि प्रेस क्लब पत्रकारिता की गरिमा वृद्धि में सफल रहकर पत्रकारों की कठिनाइयों के समाधान में भी अग्रणीय रहेगा।
इस अवसर पर तिलक महाविद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष राम कुमार विश्नोई ने सभी पत्रकारों को बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। नवगठित कार्यकारिणी अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने विश्वास दिलाया की उनकी कार्यकारिणी पत्रकारों एवम समाज की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी और सभी के प्रति आभार प्रकट कर वरिष्ठों से मार्गदर्शन की याचना की। उनके साथ ही महासचिव विवेक पोरवाल, कोषाध्यक्ष राजेश कश्यप, उपाध्यक्षगण अवधेश अवस्थी, अशोक त्रिवेदी, मंजुल पांडेय, भानु प्रताप सिंह, संदीप शुक्ला, आय व्यय निरीक्षक मनीष गुप्ता, रवि वर्मा, शर्मिष्ठा गुप्ता, नितिन भारती, सत्येश त्रिपाठी, अरुण कुमार श्रीवास्तव, दीपेंद्र सिंह यादव, कुलदीप कुमार, रवि वर्मा अंगद, दिवाकर द्विवेदी ने भी शपथ ग्रहण कर जन अपेक्षाओं को पूरा करने का संकल्प लिया। संरक्षक राधे श्याम, रियाज़ अहमद, शैलेंद्र अवस्थी, सुबोध दुबे, अनिल शुक्ला, जयेश दुबे, चंद्र शेखर अग्निहोत्री, केके चतुर्वेदी ने सभी का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर पुष्पक शुक्ला, गजेंद्र सेंगर (पूर्व अध्यक्ष गण) एस के पांडेय, विवेक विश्नोई, गौरव श्रीवास्तव, रोहित अवस्थी, विनय मिश्रा, नीटू गुप्ता, श्वेतांक वर्मा, विशाल सिंह भदौरिया, अजय चौहान, सुमित द्विवेदी, विकास कुमार, ऋतिक मिश्रा, मिथलेश दुबे, अजय शुक्ला, राम प्रकाश शर्मा, अमित चतुर्वेदी, अवध चतुर्वेदी, अमित अवस्थी, महेंद्र कुमार वर्मा, मोहम्मद इमरान, अंबुज कुमार, श्याम किशोर शुक्ला, विकास सक्सेना,विमल पोरवाल, अमित गुप्ता, राघवेंद्र सिंह, अखिलेश त्रिवेदी, उमेश अवस्थी, शिवम दुबे, श्री कृष्ण तिवारी (संजू), नितिन त्रिपाठी, ऋषि तिवारी, सुधीर पांडे, हर्षित सोनी, पुष्पेंद्र, सिद्धार्थ आदि प्रेस क्लब सदस्य उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button