ट्रेन की चपेट में आई महिला ने सैफई में उपचार के दौरान तोड़ा दम

वैसौली गांव के समीप घटी घटना, मृतक महिला की नहीं हो सकी पहचान
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। अछल्दा रेलवे स्टेशन के पश्चिम में बैसौली गांव के पास ट्रेन की चपेट में एक महिला आ गई। सूचना पर आरपीएफ मौके पर पहुंची घायल महिला को एंबुलेंस सीएचसी अछल्दा में भर्ती कराया गया। उसे गम्भीर हालत में सैफई रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
अछल्दा रेलवे स्टेशन के पश्चिम की तरफ बैसौली गांव के सामने ट्रेन की चपेट में आकर महिला की घायल हो गई। बुधवार दोपहर के समय से गुजर रहे कुछ लोगों ने घायल महिला को देखकर सूचना दी। मामला रेलवे स्टेशन के पास का होने के चलते आरपीएफ मौके पर पहुंची और घायल महिला को अछल्दा सीएचसी मे भर्ती कराया। हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उसे सैफई रेफर कर दिया। इलाज के दौरान महिला की सैफई में मौत हो गई। जीआरपी के मुताबिक महिला की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है। महिला की अभी पहचान नहीं हो सकी है। महिला की पहचान न कराने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है।