उत्तर प्रदेशलखनऊ

अधिवक्ता अपनी मांगों पर अड़े किया चक्का जम सौंपा ज्ञापन

के 0एल 0यादव /असगर अली

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क

उतरौला (बलरामपुर) लेखपाल व अधिवक्ताओ के बीच चल रहे विवाद को लेकर मंगलवार को अधिवक्ताओ ने बस्ती बलरामपुर मार्ग को दो घंटे तक चक्का जाम कर विरोध जताया। ए डी एम की वार्ता का कोई हल नही निकल सका है अधिवक्ता संघ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को तहसील गेट के सामने बलरामपुर बस्ती मार्ग पर चक्का जाम का विरोध दर्ज कराया।चक्का जाम स्थल पर पहुंचे ए डी एम को अधिवक्ता संघ ने ज्ञापन सौंपा।ए डी एम ने वार्ता के जरिये मामले के हल निकालने के लिए अधिवक्ता संघ को बुधवार को आमंत्रित किया है।
मंगलवार को तहसील गेट के सामने बलरामपुर बस्ती पर चक्का जाम कर विरोध जताया।चक्का जाम के चलते लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा। चक्का जाम को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती चक्का जाम स्थल पर की गई थी।चक्का जाम प्रदर्शन स्थल पर अधिवक्ताओ को सम्बोधित करते हुई अधिवक्ता लकी खान ने कहाकि तहसील उतरौला लूट का अड्डा बनकर रह गया है बिना पैसे के कोई भी काम नही हो पा रहा है।अमित श्रीवास्तव ने कहाकि तहसीलदार व एस डी एम के रहते न्याय मिल पाना सम्भव नही है,इनके स्थान्तरण तक आंदोलन चलता रहेगा।राम चन्दर जायसवाल ने आर पार की लड़ाई का ऐलान हो चुका है अब अधिवक्ता अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर चुका है जो प्रशासन की नाकामी दर्शाती है।विदित हो कि अपनी मांगों को लेकर 23 दिसम्बर से अधिवक्ता संघ ने कार्य बहिष्कार किया अधिवक्ता संघ द्वारा 2 जनवरी से क्रमिक अनशन कर विरोध दर्ज कराया जा रहा है।मामले को लेकर अधिवक्ता संघ ने आयुक्त,जिलाधिकारी,अपर जिलाधिकारी,विधायक राम प्रताप वर्मा सहित शासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया,लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई।मजबूर होकर अधिवक्ता संघ के द्वारा चक्का जाम व जेल भरो आंदोलन के निर्णय लिया गया व उसकी सूचना एक सप्ताह पूर्व दी गयी।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया। अधिवक्ता संघ के आंदोलन के चलते 23 दिसम्बर से कार्य बहिष्कार के चलते वादकारियों को वापस लौटना पड़ रहा है।

इस दौरान आज्ञा राम वर्मा,डी एन सिंह,भानु चौधरी,अम्बिका सिंह,शाहबाज फजल, धर्मराज यादव,रुद्रेश सिंह, नजीब हैदर,अरनब सिंह व शादाब अहमद जितेंद्र चौधरी,नसीम अहमद,प्रह्लाद यादव,बेनी माधव तिवारी, अब्दुल मोईद सिद्दीकी,जयकरन भारती,महेन्द्र पांडेय,आलोक गुप्त,,बबर अली इजहारुल हैं, आलोक गुप्त,व शमशाद चौधरी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

अधिवक्ताओं की प्रमुख मांगे

9 सूत्रीय ज्ञापन अधिवक्ता संघ ने सौपा।ज्ञापन में लेखपाल बृजेश सिंह,व बेचन राम शास्त्री के निलंबन व स्थान्तरण,अधिवक्ताओ पर दर्ज फर्जी मुकदमे स्पंज किया जाय,तहसीलदार व एस डी एम का स्थनन्तरण किया जाय ।ज्ञापन में छोटे कामो को लेकर धन उगाही किये जाने सहित अन्य मागो शामिल है।

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

अधिवक्ता संघ के चक्का जाम प्रदर्शन को लेकर श्रीदतगंज, गैंडास बुजुर्ग,व उतरौला थाने की भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।चक्का जाम प्रदर्शन में एम्बुलेंस,स्कूली वाहनों व दिव्यागों को जाने दिया गया और शेष वाहनों का आवागमन दो घण्टे तक बाधित रहा।अधिवक्ताओ के आंदोलन के चलते वाहनों को कोतवाली सीमा पर ही रोक दिया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button