अछल्दा रेलवे स्टेशन अधीक्षक के स्थानांतरण पर दी गई विदाई

फूल मालाएं पहनाए जाने के साथ उनके कार्यकाल की हुई सराहना
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा।
19 मार्च 2024
#औरैया।
जिले के अछल्दा रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अमित कुमार सिंह के चुनार मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के लिए हुए तबादले के बाद मंगलवार को आयोजित समारोह में फूल मालाएं पहनाकर उन्हें विदाई दिए जाने के साथ नवागंतुक स्टेशन अधीक्षक को भी फूल मालाएं पहनाकर कर उनका स्वागत किया गया। रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अमित कुमार सिंह के चुनार मिर्जापुर हुए स्थानांतरण पर आयोजित समारोह को स्टेशन मास्टर ने संबोधित किया।
स्टेशन मास्टर कुमार ने कहा कि स्टेशन अधीक्षक अमित कुमार सिंह का कार्यकाल बेहद सराहनीय रहा है। वह 16 अप्रैल 2021 को यहां आए थे। अपने अधीनस्थ कर्मियों का अपनी कार्यशैली की बदौलत दिल जीत लिया था। इस मौके पर संबोधित करते हुए स्थानांतरित स्टेशन अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में अपनी जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने का हर संभव प्रयास किया है, वहीं यदि उनसे कोई त्रुटि हुई हो या जाने अनजाने में किसी से कुछ कह दिया हो तो सभी उसको भुला दें। मौके पर तबादले पर अछल्दा रेलवे स्टेशन के अधीक्षक पद पर आए विजय प्रकाश ने कहा कि उन्हें यहां जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका वह पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने का हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर नवनीत कुमार, आस्तिक कुमार, अमर सिंह, सुशील कुमार, सचिन कुमार, आरपीएफ के हेड कांस्टेबल वीरभान सिंह, जितेंद्र कुमार के साथ ही पीयूष यादव, सिद्धार्थ मिश्रा, हेमंत कुमार, मुनीम गुप्ता, सनी, हरिओम आदि के साथ रेलवे कर्मचारी मौजूद थे। जिन्होंने स्थानांतरित हुए स्टेशन अधीक्षक अमित कुमार सिंह को भावभीनी विदाई दिए जाने के साथ उनके स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने वाले नवागंतुक स्टेशन अधीक्षक विजय प्रकाश को भी फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया गया।