पाटन उन्नाव। तहसील बीघापुर के मुख्यालय पाटन में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस

ग्लोबल टाइम 7:00
न्यूज़ नेटवर्क
वंदना मिश्रा
पाटन बीघापुर उन्नाव
तहसीलदार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस मौके पर 63 शिकायतें आई जिनमें 5 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया शेष मामलों को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के लिए अग्रसारित कर दिए गए।
शनिवार को तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार तरुण प्रताप सिंह ने पिछले तहसील दिवस में आए प्रार्थना पत्रों की समीक्षा करने के बाद फरियादियों की एक-एक कर समस्या सुनी इस मौके पर कस्बा पाटन के व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश तिवारी ने खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि वह भगवंत नगर व पाटन के निस प्रयोज्य विद्यालयों की नीलामी चोरी छुपे करना चाहते हैं । गौरी से आए शिकायतकर्ता नवनीत शुक्ला ने खेतों से जा रही हाईटेंशन लाइन को हटवाने की शिकायत की तथा बताया कि हाईटेंशन लाइन की वजह से खेत में ना तो ट्रैक्टर और ना ही कोई कृषि यंत्र पहुंच पा रहा है जिससे खेत में पैदावार नहीं हो पा रही है। वही ग्राम लोनियन खेड़ा मजरे बिहार के सधन लाल, कल्लू ,लल्ला, आशीष, रंजीत, अजीत, सुख दीन ,नन्हे, राम लखन ,सहित दर्जनों मजदूरों ने मजदूरी का पैसा ना देने के संबंध में शिकायत की इसी क्रम में ग्राम केदारखेड़ा के श्री लाल पुत्र सत्यनारायण ने प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की कि बिहार निवासी दीपक कुमार व कुलदीप कुमार पुत्रगण रामखेलावन उसकी घोड़ी को चोरी से बांध लिया है शिकायत करने के बाद भी नहीं दे रहे हैं। ग्राम भैया खेड़ा मजरा दुबई के लोगों ने बंद नाली को खुलवाए जाने की गुहार लगाई। अन्य शिकायत कर्ताओं ने भी शिकायत की है। इस मौके पर राजस्व से संबंधित 41, पुलिस के 9, विकास से संबंधित 4, शिक्षा का 1, तथा अन्य विभागों से संबंधित 8 मामले आए। इस मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारी सहित कानूनगो व लेखपाल मौजूद रहे।