महिला पुलिस एंटी रोमियो ने स्कूली छात्राओं को किया जागरूक !

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
15 सितंबर 2022
महिला पुलिस एंटी रोमियो ने स्कूली छात्राओं को किया जागरूक, पुलिस हेल्पलाइन के प्रति विशेष तौर पर दी गई छात्राओं को जानकारी
सिकंदरा कानपुर देहात। पुलिस एंटी रोमियो टीम सिकंदरा ने आज कस्बा सिकंदरा स्थित मदरसा निजामिया पब्लिक हाई स्कूल में जागरूकता अभियान चलाया। प्राप्त खबरों के अनुसार पुलिस एंटी रोमियो टीम की सब इंस्पेक्टर मनु चौधरी, महिला कांस्टेबल सरिता यादव, कांस्टेबल राकेश पाल ने आज मदरसा निजामिया पब्लिक हाई स्कूल में छात्राओं को जागरूकता अभियान के अंतर्गत सुरक्षा हेतु मोबाइल नंबर 1090.112.1076 इमरजेंसी के दौरान फोन करके जानकारी दे सकते हैं। जिससे पुलिस विभाग द्वारा तुरंत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जिसके अंतर्गत तत्काल प्रभाव से आपको सुरक्षा प्रदान की जाएगी एवं वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर सैकड़ों की तादाद में छात्राओं ने भाग लिया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अंत में विद्यालय प्रबंधक रजा कुरैशी ने धन्यवाद दिया।