अलीगढ़ महोत्सव में एएमयू के छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं की मांग को लेकर एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा, ।

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क। जिला संवाददाता गौरव रावत अलीगढ अलीगढ़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आगामी अलीगढ़ महोत्सव में एएमयू के छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं की तरह राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के छात्रों को सुविधाएं देने की मांग को लेकर एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा, एडीएम सिटी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को उनकी मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री अंकुर शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे और एडीएम सिटी मीनू राणा को ज्ञापन सौंपकर आगामी समय में होने वाले अलीगढ़ महोत्सव में एएमयू के छात्रों की तरह राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के छात्रों को सुविधा देने की मांग की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री अंकुर शर्मा ने बताया अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों का अलीगढ़ महोत्सव में कैंप लगता है, कार्यक्रम आयोजित होने के साथ छात्रों के लिए कोहिनूर मंच पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान उनका स्थान आरक्षित किया जाता है। हमारी मांग है कि जिला प्रशासन एएमयू के छात्रों को दी जाने वाली सुविधा की तरह ही राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के छात्रों को भी अलीगढ़ महोत्सव में कैंप लगाने के लिए स्थान देने के साथ अन्य सुविधाएं भी दे। l