लोहिया पुरस्कार से सम्मानित हुआ कोठीपुर गांव

जीटी-7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद।
13 मार्च 2024
#फफूंद,औरैया।
विकास खण्ड भाग्यनगर की ग्राम ग्राम पंचायत कोठीपुर को मिला डॉ राम मनोहर लोहिया पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार डॉ राम मनोहर लोहिया पंचायत शक्तिकरण योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के कई जनपदों एवं ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया गया था। जिसमें तीन जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय पीलीभीत ललितपुर हुआ बरेली को प्रस्तुत किया गया तथा 17 ग्राम पंचायत को ₹200000 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया जिसमें पूरे कानपुर मंडल के छह जनपदों में से ग्राम पंचायत कोठीपुर को पुष्कृत किया गया।
ग्राम पंचायत कोठीपुर को कई केंद्रीय व राज्य स्तरीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। जिसमें से 2006 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा पुरस्कृत किया गया 2010 11 में पंचायत शक्तिकरण पुरस्कार 2021-22 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार 2022 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जलवायु मित्र पुरस्कार 2022-23 में मुख्यमंत्री पुरस्कार 2023 में राज्य स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। अभी हाल में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्रीय पंचायती राज मंत्री के द्वारा भी ग्राम प्रधान अमरेश पांडेय को नई दिल्ली में बुलाकर सम्मानित किया गया था। ग्राम पंचायत कोठीपुर में बहुउद्देशीय पंचायत सचिवालय क्रियान्वित है पब्लिक एड्रेस सिस्टम बहुत ही सुंदर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय जिसमें स्मार्ट क्लासेस की व्यवस्था बारात घर सामुदायिक केंद्र तथा निर्माण अधीन अंत्येष्टि स्थल बृहद वृक्षारोपण ग्रीन एनर्जी से पंचायत सचिवालय एवं पंचायत लर्निंग सेंटर संचालित है वहीं ग्राम प्रधान का कहना है कि हम अपने बचे हुए 2 वर्ष के कार्यकाल में अपनी ग्राम पंचायत को उत्तर प्रदेश की टॉप 10 पंचायत में शामिल करना चाहते हैं, तथा ग्राम पंचायत कोठीपुर को कार्बन न्यूट्रल पंचायत बनाना चाहते हैं।