उत्तर प्रदेशलखनऊ

स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के ब्रांड एंबेसडर हरि शंकर पटेल ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर व परिचय कर मैत्रीय क्रिकेट मैच का किया उद्घाटन

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा
ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

इटावा-आज दिन मंगलवार 21/ 02/2023 को १0 तक अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देशय से नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी के निर्देशन मे स्वच्छ भारत मिशन ( नगरीय) के डीसी – हिमांशू कुमार व डीपीएम सुनील कुमार की देखरेख मे नगर पालिका परिषद इटावा व आम नागरिकों के बीच एक मैत्री मैच का आयोजन इन्जीनियरिंग कालेज के पास बने क्रीडा स्थल मे किया गया।


मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के ब्रांड एंबेसडर हरिशंकर पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैत्री क्रिकेट मैच का शुभारम्भ किया गया
हरीशंकर पटेल जी के द्वारा खेल कूद के महात्व पर प्रकाश डालते हुए कूड़ा प्रथक्करण के बारे में भी जानकारी दी गयी।
नगर पालिका परिषद , इटावा के मुख्य सफाई निरीक्षक – नथ्थी लाल कुशवाह द्वारा डस्टबिन का वितरण कर खिलाडियों को प्रोत्साहित किया।
नगर पालिका परिषद , इटावा क्रिकेट टीम के कप्तान – नथ्थी लाल कुशवाह ( एसएफआई) , उप कप्तान-बृजेन्द्र सिंह ,पवन नेगी , गोपाल , वसीम , विवेक , शिवम, अनुराग , अन्नू , अमन तथा शिवपाल तथा दूसरी टीम के कप्तान अयाज , जीशान , अमीर रजा , अरविन्द माथुर , इमरान खान , इशरा तुल्लाह , सलमान मंसूरी ,सलमान मंसूरी, अमरान खान, माहिर खान , मोहिसिन अन्सारी आदि रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button