उत्तर प्रदेशलखनऊ

सविता समाज ने दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष का लिया सम्मान

नगर पंचायत अध्यक्ष ने समाज के सविता समाज के हाईस्कूल, इंटर के छात्रों को किया सम्मानित

जीटी-7, डा. धर्मेंद गुप्ता न्यूज एडिटर दिबियापुर ,औरैया।
11 जून 2023

#दिबियापुर,औरैया।

सविता समाज औरैया जनपद की बैठक रविवार को कमला मैरिज होम में दिबियापुर के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा के भव्य स्वागत समारोह के साथ संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता रामबाबू सविता ने की । कार्यकम में नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा व सविता समाज के जिलाध्यक्ष के द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के मेधावी छात्र छात्राओं का प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया एवं समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े हुए व्यक्तियों को भी कपड़े व कुछ आर्थिक सहयोग देकर समाज उत्थान के लिए सहयोग किया गया। बैठक के दौरान बिधूना नगर पंचायत के नवनिर्वाचित सभासद कल्पना देवी ,अछल्दा नगर पंचायत सभासद वीरपाल सिंह, औरैया नगरपालिका सभासद अंगद सविता का भी स्वागत सम्मान किया गया। समाज की बैठक व स्वागत कार्यक्रम के दौरान महेश मास्टर, कमलेश सविता, प्रहलाद सविता, रेखा देवी, राकेश, वेदप्रकाश, अनिल, बबलू, छोटे, पुनीत, विजय, वकील, आशु, सचिन, अश्विनी, गंगाचरण, रवि, छोटू, जयकृष्ण, वीरेंद्र, रविंद्र, संजय, ऋषभ, राजीव, छोटू, कुशल, कृष्ण, रघुराज, राजेश आदि लोग उपस्थित रहे।
इंसेट
सविता समाज जिलाध्यक्ष विजय सविता ने दिया इस्तीफा,अब अखिलेश सविता बने जिलाध्यक्ष

दिबियापुर,औरैया। सविता समाज द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष के स्वागत समारोह के दौरान सविता समाज के जिलाध्यक्ष विजय कुमार सविता ने अपना निजी व घरेलू कारणों के चलते इस्तीफा दिया। प्रांतीय पदाधिकारियों ने विजय का स्वीकार करते हुए नये जिलाध्यक्ष के रूप में अखिलेश सविता, महामंत्री अभिषेक सविता व कोषाध्यक्ष अरूण कुमार उर्फ गुलाब सिंह को दायित्व सौंपा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button