राशन कार्ड में बच्ची का नाम जोडने का झांसा देकर ऑनलाइन हुई ठगी

साइबर ठग ने ओटीपी पूंछ 10886 रुपए ऑनलाइन खाते से निकाले
जीटी- 7017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
10 सितंबर 2023
#बिधूना,औरैया।
एक व्यक्ति को साइबर ठग ने बच्ची का नाम राशन कार्ड में जोड़ने का झांसा देकर ऑनलाइन उसके खाते से 10886 रुपए निकाल लिए है। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित के होश उड़ गए। पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस से कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी सहिन परबीन पत्नी नबी अहमद ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि एयरटेल पेमेंट बैंक में उसका खाता है। उसके मोबाइल नंबर 827200 66 27 पर मोबाइल नंबर 77084 64983 से कॉल आई कि आपकी पुत्री का नाम राशन कार्ड में छूटा हुआ है जिसे जोड़ने के लिए मोबाइल पर ओटीपी भेज रहा हूं ओटीपी बताइए तो नाम जुड़ जाएगा। उसके पति द्वारा जैसे ही ओटीपी कॉल करने वाले को बताई गई वैसे ही उसके खाते से किसी साइबर ठग ने 10886 रुपए ऑनलाइन निकाल लिए। पीड़िता ने कहा है कि जब उसके पति ने रुपए काटने की वजह पूंछी तो कहा कि एक और ओटीपी भेज रहा हूं उसे बता देना तब उसे ठगी का शिकार होने का एहसास हुआ तो उसके होश उड़ गए। पीड़िता की शिकायत पर निरीक्षक अपराध बीपी रस्तोगी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।