हनुमान जयंती पर अष्टम धार्मिकोत्सव 23 अप्रैल को बारा गांव में होगा।।

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर बारा गांव स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर अष्टम धार्मिकोत्सव 23 अप्रैल को होगा। जय बाबा युवा कमेटी हनुमान मंदिर के तत्वावधान में मंदिर में होने वाले आठवें धार्मिकोत्सव में सुबह 9 से भंडारा व शाम 5 बजे भव्य पुष्प शृंगार तथा रात 8 बजे से विशाल जागरण होगा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उन्नाव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शकुन सिंह प्रतिदिन युवा भाजपा नेता शशांक शेखर सिंह सनी व भगवंत नगर विधायक आशुतोष शुक्ला विशिष्ट अतिथि अवध प्रांत मंत्री माया सिंह कमेटी पदाधिकारियों ने बताया कि बाबा के दरबार में आयोजित होने वाले जगराता में गुणगान के लिए कानपुर की अंकुश बांके बिहारी जागरण पार्टी कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय धर्मानुरागियों से धार्मिक आयोजन में शामिल होकर बाबा के भंडारे का दिव्य प्रसाद ग्रहण कर रात जागरण में भी शरीक होने की अपील की है निवेदक अमित पांडे पूर्ति बाजपेई मंदिर पुजारी मनोज अवस्थी संजय शुक्ला मोहित बाजपेई संतोष सोनी अनुज सैनी अरुण कुमार रोहित तिवारी रोहित मिश्रा शालू बाजपेई सोनू सिंह सभी श्रद्धालुओं को आने की अपील की