उत्तर प्रदेशलखनऊ

जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला 24 सितम्बर को ईको पार्क में होगा आयोजित, बेरोजगार उठाए लाभअंजली शमां

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
22 सितम्बर 2022

मिशन निदेशक, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार दिनांक 24 सितम्बर 2022 को समय प्रातः 10ः30 बजे से 04ः30 बजे तक जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला का आयोजन इको पार्क, माती मुख्यालय कानपुर देहात में किया जा रहा है, जिसमें जनपद एवं जनपद से बाहर की प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उक्त रोजगार मेला में जनपद में न्यूनतम 2000 प्रशिक्षार्थियों को रोजगार दिलाया जाना लक्षित है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला समन्वयक नोडल प्रधानाचार्य उ०प्र० कौशल विकास मिशन राम सिंह ने समस्त बेरोजगार युवक / युवतियों को सूचित किया है कि वह रोजगार प्राप्त करने हेतु अपने रिज्यूम शैक्षिक, तकनीकि व समस्त प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां (दो सेट में) एवं मूल प्रमाण पत्रों के साथ उक्त रोजगार मेला में ससमय प्रतिभाग कर अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button