उत्तर प्रदेशलखनऊ

गाय हमारी सनातनी परंपरा की वाहक है-सुब्रत पाठक

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।

औरैया। गोपाष्टमी के अवसर पर अलग-अलग स्थानों पर सुबह गौ माता का पूजन किया गया और उन्हें फल एवं गुड़ खिलाकर उनकी पूजा की गई । इस दौरान गौशालाओं में हवन कार्यक्रम के साथ शोभायात्रा भी निकाली गई और उसके बाद प्रसाद वितरण कार्यक्रम हुआ। गौ ऋषि निहाल गौशाला डोंडापुर में सांसद कन्नौज सुब्रत पाठक ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित किया और गौवंश का पूजन करके कहा कि गाय हमारी सनातनी परंपरा की वाहक है। गाय मां है और उससे हमें जो मिलता है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
गोपाष्टमी महोत्सव के रूप में गौ ऋषि श्री निहाल जी गौशाला समिति डोंडापुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि गाय हिंदू समाज के लिए एक विश्वास, आस्था और उसकी पहचान है। उन्होंने कहा कि गौवंश संवर्धन से ही सनातनी परंपरा की पहचान है इसलिए सभी को गौवंश की सेवा करने के लिए तत्पर रहना चाहिए । इस अवसर पर उन्होंने गौवंश को गुड़ एवं केले खिलाकर तिलक लगाया और उनका पूजन भी किया। यहां मुख्य रूप से विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी एवं सांसद प्रतिनिधि रिया शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे, संतोष तनेजा दिल्ली, भारत भूषण, विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी दिनेश वर्मा उर्फ गुड्डू , कन्हैया लाल गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद के सह प्रान्त मंत्री कानपुर प्रान्त अनिल दीक्षित, सतीश चंद्र गोयल, पूर्व ब्लाक प्रमुख बिधूना राजेश सिंह चौहान , गौशाला के संचालक एवं विश्व हिंदू परिषद के विभाग गौ रक्षा प्रमुख इटावा नमो नारायण अवस्थी, विपिन तिवारी,अनमोल तिवारी, दिबियापुर थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्रा , अजय गुप्ता, जिला सहकारी बैंक इटावा के पूर्व संचालक हरी चौबे, समाजसेवी दिबियापुर राघव मिश्र, मुनीष त्रिपाठी, मनोज दुबे, अमित चतुर्वेदी, शुभम अवस्थी, रामजी तिवारी अरियारी, राजू तिवारी, सत्यम त्रिवेदी, मोहित भदौरिया, देवघट मंदिर के महन्त विज्ञानानंद पाठक, अनिल मिश्र, अखिलेश चंद्र दुबे, आलोक दुबे, दीपक शुक्ल, सुरेन्द्र पाण्डेय, अमित सेंगर, टीपी सिंह सेंगर, कुलदीप बाजपेई, मुनीश पोरवाल एवं सभासद अशोक चौहान समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे। यहाँ कार्यक्रम के बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण किया तदोपरांत नमोनारायण अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button