सडरामऊ में रामलीला का हुआ 30वां सफल आयोजन।

कंचौसी नगर पंचायत वार्ड न. 4 में संपन्न हुई रामलीला।
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी कानपुर देहात ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।
-विगत वर्षों की तरह जय माँ काली आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा तीन दिवसीय रामलीला व मेले का आयोजन किया गया जो कि सफल रहा । राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कलाकारों द्वारा अद्भुद अभिनय किया गया।लीला में परशुराम लक्ष्मण सम्वाद चर्चा का विषय रहा। हजारोकी संख्या में उपस्थित लोगों को यह रामलीला इतनी पसन्द आयी कि लोग परशुराम-लक्ष्मण सम्वाद देखने के लिए सुबह 11 बजे तक हिले तक नही।यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष नवदुर्गा के महोत्सव में दूज तीज और चौथ को लगता है।रामलीला के अध्यक्ष माननीय दर्शन लाल राजपूत ने अपना पदभार माननीय नीरज राजपूत को सर्व सम्मति से सौप दिया। कार्यक्रम का संचालन पण्डित लालबहादुर पांडेय और नगर पंचायत कंचौसी से चेयरमैन पद के प्रत्याशी ब्रजकिशोर राजपूत समाजसेवी ने किया।संचालन कर्ता ब्रजकिशोर राजपूत की लोगो मे खाशी चर्चा रही उनके संचालन में लोग अपनी जगह से हिले तक नही। कार्यक्रम में कमेटी के पदाधिकारियों के उपस्थित रही। डॉक्टर प्रेम पांडेय कोषाध्यक्ष, प्रदेश राजपूत, अवधेश सविता, शिवकुमार नेता, अभयराजपूत, डॉक्टर स्वदेश राजपूत, सोनू राजपूत, मोहन पांडेय , सेवाराम राजपूत,गोलू पाठक, अनुराग चतुर्वेदी, बीरू राजपूत, रामू राजपूत, राजू राजपूत,श्यामजी मिश्र नवनियुक्त अध्यक्ष साधन सहकारी समिति,अरविद दुबे, टिन्नू पांडेय, अजबसिंह लोला , सी एस फैंतम राजकुमार फैंतम गजराज कठेरिया, ऋषि राजपूत,बड़े भैया, अशोक ब्यापारी सोबरन लाल राजपूत, लालजीत राजपूत विक्रम राजपूत भारत राजपूत,प्रवीन राजपूत बैंक मैनेजर, विनोद राजपूत, मोहित तिवारी, अजय पांडेय,नृपेंद्र कठेरिया, भूरा बाथम, मोहित शर्मा,आदि कमेटी के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। प्रथम दिन उदघाटन-नीरज सविता लिपिक कंचौसी नगरपंचायत, द्वितीय दिन उदघाटन गणेश तिवारी, तृतीय दिन उद्घाटन रामचन्द्र राजपूत सचिव ने किया। मुख्य अतिथि में रामजी मिश्र,रमनबाबू शुक्ल ब्रजेश राजपूतबड़े बाबू, उपस्थित रहे। सभी ग्राम वासियों और क्षेत्र वासियों का अपार सहयोग प्राप्त हुआ।