उमेश पाल हत्याकांड को लेकर वकीलों का प्रदर्शन !

पूरे देश में एडवोकेट्स प्रोटेक्शन लागू करने की उठाई मांग
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क
फै़याज़उद्दीन साग़री
शाहजहांपुर। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड को लेकर शाहजहांपुर में सेंट्रल बार एसोसियेशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। वकीलों ने उमेश पाल के परिजनो को आर्थिक सहायता के अलावा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की।
सेंट्रल बार एसोसियेशन के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार वैश्य के साथ तमाम वकीलों ने कलेक्ट्रेट में अपनी आवाज को बुलंद किया। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह को दिया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि प्रदेश में लगातार अधिवक्ताओं ने साथ अपराधिक घटनाएं हो रही हैं। प्रयागराज में दिन दहाड़े बेखौफ बदमाशों ने अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या उनके घर के बाहर कर दी। इसके अलावा भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। सरकार अधिवक्ताओं को सुरक्षा मुहैया करवाए साथ ही एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। अपराधिक घटनाओं का शिकार हुए उमेश पाल सहित अन्य अधिवक्ताओं के परिजनो को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के साथ परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए।
ज्ञापन देने वालों में महामंत्री सुधीर कुमार पांडेय, हरेंद्र राजवंशी, मुकेश यादव, राहुल शर्मा, सूरज प्रताप सिंह, अभिषेक मिश्रा सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।