उत्तर प्रदेशलखनऊ

जेई के नेतृत्व में चला बिजली चेकिंग अभियान 22 कनेक्शन काटे मचा हड़कंप

50 रुपए की हुई वसूली बकाया भुगतान न होने पर जारी होगी आरसी

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा टीम औरैया।

बिधूना,औरैया। विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार से संबंधित अवर अभियंता के नेतृत्व में सोमवार को क्षेत्रीय गांवों में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बकायेदारी के चलते 22 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए और लगभग 50 हजार रुपए की मौके पर बकाया बिल की वसूली भी की गई। बिजली चेकिंग अभियान के चलते बिजली चोरी करने वालों के साथ बकायेदारों में भी हड़कंप मच गया।
अवर अभियंता ने आर्थिक कमजोर बकायेदारों से कनेक्शन के विच्छेदन से बचने के लिए आंशिक बिल का आवश्यक रूप से भुगतान कराने की अपील भी की है। बिधूना क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार के अवर अभियंता आमोद आनंद के नेतृत्व में अजय कुमार आदि कई बिजली कर्मियों द्वारा सोमवार को क्षेत्र के ग्राम इंदपामऊ में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। अवर अभियंता द्वारा अधिक बकाएदारी के चलते 22 उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेदन के साथ ही कई बकायेदारों से लगभग 50 हजार रुपए की मौके पर वसूली भी की गई। इस बिजली चेकिंग अभियान की सख्ती से बिजली चोरी करने वाले लोगों के साथ बकायेदारों में भी हड़कंप मच गया। अवर अभियंता आमोद आनंद ने कहा है कि वह उपभोक्ता जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद आज तक कभी भी बकाया बिल जमा नहीं किया है वह लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं वह जल्द अपने कुल बकाया बिल में से आशिंक भुगतान अवश्य जमा कर दें अन्यथा उनके कनेक्शन विच्छेदन किए जाने के साथ उनकी वसूली के लिए आर सी भी तहसील भेज दी जाएगी। उन्होंने ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि वह उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने के प्रति जागरूक करने में सहयोग करें ताकि बकाएदार उपभोक्ता कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई से बच सके।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button