हरदोई में मिला पहला कॅरोना संक्रमित मरीज

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
बी जी मिश्र
हरदोई। जिले में पहला कोविड संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग सहित जिले में हड़कंप मच गया है।गुरुवार को पहला मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अन्य लोगों को बचाने के लिए जद्दोजहद में जुट गया है।
बताते चलें कि फिर कोविड का प्रकोप शुरू हो रहा है पूरा विश्व इस बीमारी को लेकर चिंतित है वहीं जिले में भी गुरुवार को एक मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग सहित पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार अभी जिले में कोविड को लेकर लोग कोई एहतियात नहीं बरत रहे हैं।साथ ही जगह-जगह आयोजनों में भी भीड़भाड़ हो रही है।लोग मास्क का भी प्रयोग नहीं कर रहे हैं।साथ ही कोई सावधानी नही बरती जा रही है।अब जिले में गुरुवार को एक मरीज मिलने के बाद लोगों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करने के लिए जागरूक होना पड़ेगा।
यही नही तमाम सरकारी आयोजन भी आए दिन हो रहे हैं अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कोविड-19 का उल्लंघन हो रहा है। लेकिन अब कोविड मरीज मिलने के बाद शायद जिला प्रशासन भी इसको लेकर सजग होगा और लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित करेगा।






