दूध लेकर जा रहे टैंकर के कुचलने से बच्चे की दर्दनाक मौत

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारासगवर, क्षेत्र के धानीखेड़ा-पाटन संपर्क मार्ग स्थित धानीखेड़ा बाजार के पास बुधवार शाम दूध लेकर जा रहे टैंकर के कुचलने से किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। धानीखेड़ा गांव के रहने वाले दिलीप कुमार बाजार में मिठाई की दुकान चलते है। शाम को उनका बारह वर्षीय बेटा अर्जुन साइकिल से दुकान जा रहा था।

इसी दरम्यान बारा सगवर थाना क्षेत्र के पाटन धानीखेडा मार्ग स्थित धानीखेड़ा बाजार के पास दूध के टैंकर ने पीछे से साइकिल सवार अर्जुन को टक्कर मार कुचल दिया। हादसे में अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि दूध वाहन चालक भागने में सफल रहा। मौत की सूचना पाते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। अर्जुन की मां रिंकी देवी की करीब चार साल पहले गंभीर बीमारी से मौत हो गई थी। उसके दो बड़े भाइयों में अतुल व ओम ने जैसे ही घटना सुनी पछाड़ मारकर रोने लगे। थाना प्रभारी दिलीप कुमार प्रजापति ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की गई है।






