प्रधानमंत्री के लखनऊ आगमन के मद्देनजर भोगनीपुर में लगाया गया बैरियर लगा भीषण जाम !

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहातl
प्रधानमंत्री के लखनऊ आगमन के मद्देनजर भोगनीपुर चौराहे में कालपी रोड व मुगल रोड में बैरिया लगा दिया गया बाहरी वाहनों को रोक लिया गया जिससे भोर पहर 4:00 बजे से समाचार लिखे जाने तक भीषण जाम लगा रहा दिनभर यात्री परेशान रहे वहीं महिलाएं बच्चे जो शादी विवाह व दुखद घटनाओं में अपने रिश्तेदारों के यहां जाना था वो जाम में फंसे रहे ना तो उनके बाहर निकल पाए और ना ही कोई साधन मिल पाया ताकि वह भोगनीपुर चौराहे से कानपुर व अन्य जगह जा सके ट्रक चार पहिया वाहन भीषण जाम में फंसे रहे भोगनीपुर चौराहे से कालपी पुल राजपुर मूसानगर तक भीषण जाम लगा रहा भारी ट्रक जिसमें कच्चा माल लगा था जिन्हें सब्जी मंडी चकरपुर खोया मंडी दूध मंडी पहुंचना था उन ट्रकों को भी नहीं आगे जाने दिया गया पुलिस की भारी सुरक्षा के कारण ट्रक मालिक चुपचाप जहां के अपनी गाड़ियां खड़ी कर ली इससे छोटे वाहन भी फंसे रहे भारी जाम के कारण दोपहिया से यहां तक की साइकिल वाहन भी नहीं निकल पाए कई यात्री जिन्हें अर्जेंट जाना था किसी तरह दो दो तीन तीन चार चार किलोमीटर पैदल चलकर अपने स्थानों के गए भीषण जाम के कारण महिलाएं बच्चे गर्मी के कारण बिलबिला रहे भोगनीपुर चौराहा जहां एक भी हैंडपंप ना होने के कारण पानी के लिए प्यासे रहे वहीं भारी अव्यवस्था होने के कारण महिलाएं व बच्चे परेशान रहे इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस के ने बताया कि ऊपर से आदेश होने के कारण हम गाड़ियां नहीं छोड़ सकते चालक इसी तरह ट्रैफिक व पुलिस को मनाते रहे लेकिन एक भी बात नहीं चल पाई अन्यथा थक हार कर वहीं चौराहे पर आड़े तिरछे ट्रक खड़े कर लिए इससे भीषण जाम लगा रहा l