कलश शोभायात्रा के साथ हुआ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क
शिव शंकर पाण्डेय
10 मार्च2023
कानपुर देहात।
शिवली क्षेत्र के भउआपुरव मजरा जैतपुर गांव में श्रीमद् भागवत कथा तथा रात्रि ईश्वर की सजीव लीला को लेकर शुक्रवार को कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हो गया ।जहां सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों ने कलशों को शीश पर रखकर गांव के विभिन्न मंदिरों से होकर रामगंगा नहर पहुंचे ।जहां से कलश में पानी भर भागवत स्थल में स्थापित कर सात दिनों तक पूजन अर्चन करेंगे साथ ही साथ श्री मद्भागवत ज्ञान यज्ञ का रसपान करेंगे।

शुक्रवार को शिवली क्षेत्र के भउआपुरवा मजरा जैतपुर गांव में श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व कलश शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा गांव के सभी मंदिरों से गुजरते हुए जिसमें महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर चल रही थी जो रामगंगा नहर से जल लेकर भागवत स्थल में स्थापित कर एक सप्ताह तक उनका पूजन एवं अर्चन कर सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के रसपान से आनंदित होंगे एवं रात्रि बेला में भगवान की लीलाओं संजीव मंचन भी कलाकारों द्वारा किया जायेगा। कलश यात्रा के दौरान कार्यक्रम आयोजक सूर्य प्रसाद, सज्जन, इंद्र कुमार, बहादुर सिंह, किशनलाल, मान सिंह, चंद्रपाल, अमर सिंह, पन्नालाल ,रामेश्वर, बाल किशन, रामचंद्र, सीता राम सहित सैकड़ों भक्त गण मौजूद रहे।