उच्च प्रथमिक विद्यालय तर्रई विकासखंड भाग्यनगर का अवलोकन किया गया

*जीटी-7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट। 31 जनवरी 2025*
*#फफूंद,औरैया।* उच्च माध्यमिक विद्यालय तर्रई में 148 बच्चे पंजीकृत हैं। विद्यालय में 100 से अधिक बच्चे उपस्थित थे, विद्यालय में तीन अध्यापक और तीन विद्यालय में मीनू के अनुसार गुणवत्ता युक्त भोजन परोसा जा रहा था।
अनुदेशक कार्यरत है विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए अध्यापक लगातार प्रयास करते रहते है, विद्यालय में योग व शारीरिक शिक्षा में भी छात्रों को निपुण बनाया जाता है, विद्यालय में प्रोजेक्टर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से बच्चों को शिक्षा की नई गतिविधियों से परिचित कराया जाता है, जिससे बच्चे ब्लॉक और जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते है,और सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन भी कर रहे है, इंचार्ज प्रधानाध्यापक अखिलेश यादव ने बताया कि विद्यालय की बालिका ने ब्लॉक स्तर पर आयोजि विज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने ब्लॉक और जिला स्तर पर प्रथम स्थान पाया है, लगातार व नियमित उपस्थिति के लिए बच्चों के अभिभावकों से घर घर जाकर संपर्क कर जागरूक किया जाता है।विद्यालय के परिसर को उत्कृष्ट बनाने के लिए बच्चे प्रधानाध्यापक के साथ लगातार प्रयासरत रहते है।विद्यालय में बच्चों को पीने के लिए आरो का पानी मिलता है। विद्यालय को स्वच्छ एवं साफ एवं हरा भरा रखने के लिए विद्यालय प्रधानाचार्य अखिलेश यादव द्वारा प्रयास किया जाता है।