उत्तर प्रदेशलखनऊ

ज्वैलर्स की दुकान पर टप्पेबाज महिला को पकड़ा !

स्थानीय सूर्या टॉकीज के सामने महिला को पकड़कर पुलिस को सौंपा

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। स्थानीय औरैया इटावा मार्ग सूर्या टॉकीज के सामने सोमवार को पूर्वाहन एक महिला एक ज्वैलर्स की दुकान पर आभूषण देख रही थी। उसी समय उसने चांदी का कुछ सामान पार कर दिया। दुकानदार ने तौल की तो वजन कम निकलने पर आशंका हुई। जिस पर दुकानदार ने वजन कम होने की बात महिला से कहीं, तो वह लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो गई। इसके बाद जब महिला की तलाशी ली गई तो उसके पास से सामान बरामद हुआ। इस आशय की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। दुकानदार ने महिला को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस महिला को सरकारी गाड़ी में बैठा कर कोतवाली ले गई। घटना घटित होने पर राहगीरों व पास पड़ोस के लोगों की भीड़ जमा हो गई।


शहर के औरैया इटावा मार्ग स्थिति सूर्या टॉकीज के सामने सोमवार को पूर्वाह्न करीब साढे 11 बजे एक महिला आराध्या ज्वैलर्स की दुकान पर चांदी की ज्वैलरी देख रही थी। उसी समय महिला ने चांदी के कुछ बिछिया गायब कर दिए। दुकानदार ने जब दी हुई ज्वैलरी का पुनः वजन किया तो 10 ग्राम कम निकला। जिस पर दुकानदार को आशंका हुई, तभी उसने महिला से 10 ग्राम चांदी के बिछिया का बजन कम होना बताया। जिस पर महिला साफ सफाई देते हुए लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गई। तभी तलाशी के लिए दुकानदार ने महिला को सटर के अंदर बंद कर दिया और अपनी पत्नी को बुला लिया। पत्नी के आ जाने पर जब दुकानदार ने सटर खोला और पत्नी से टप्पे वाज महिला की तलाशी लेने को कहा। जब उसकी पत्नी ने तलाशी ली उसी समय बिछिया महिला के पेटीकोट से बरामद हुए। टप्पेबाज महिला ने बिछिया अपने पेटीकोट में खोस लिए थे। इसका विरोध करने पर दुकानदार की पत्नी व टप्पेबाज महिला में काफी वाद-विवाद हुआ। शोर-शराबा होने पर पास पड़ोस के दुकानदारों के अलावा राहगीर मामले का नजारा देखने व समझने को खड़े हो गये। जिससे मौके लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान कोतवाली पुलिस को चीता पुलिस के जवानों ने दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी। जिस पर महिला पुलिस मौके पर पहुंच गई , और महिला से जानकारी चाही तो वह पुलिस से भी वाद-विवाद करने लगी। उसी समय पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया। आराध्या ज्वैलर्स के संचालक चक्रधारी सोनी पुत्र रामबाबू सोनी निवासी मोहल्ला सत्तेश्वर औरैया ने बताया कि महिला ने चांदी के आभूषण देखते समय उसकी 10 ग्राम चांदी के बिछिया गायब कर दिये जो बाद में तलाशी के दौरान बरामद हुए हैं। कोतवाली पुलिस उपरोक्त महिला को सरकारी गाड़ी में बैठा कर कोतवाली ले गई। इस संबंध में जब कोतवाल मुकेश बाबू चौहान से दूरभाष के माध्यम से जानकारी चाही तो वह घटना से मुकर गये और कहा कि कोई भी टप्पेबाजी व ज्वैलर्स की दुकान से संबंधित महिला कोतवाली नहीं आई है, जिस पर संवाददाता ने कहा कि वह घटनास्थल पर मौजूद था , उसके पास घटना से संबंधित पुलिस व महिला के फोटो व विजुअल हैं। तब उन्होंने बताया कि कोतवाली में टप्पेबाजी से संबंधित कोई भी महिला नहीं आई है, दुकानदार (ज्वैलर्स) व महिला के बीच आपसी झगड़ा था जिसका समझौता हो गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button