दहेज लोभियों ने अतिरिक्त दहेज के लिए नवविवाहिता को किया प्रताड़ित

जान से मारने की दी धमकी, आरोपियों पर मुकदमा हुआ दर्ज
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
03 अक्टूबर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, दहेज के लालचियों द्वारा विवाह के तीसरे ही दिन से अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए नवविवाहिता के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे और मांग पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी भी दी जाने लगी जिससे घबड़ाकर पीड़िता के पिता द्वारा शिवली कोतवाली में आरोपी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवली कस्बा गांधीनगर निवासी प्रकाश चंद्र अवस्थी पुत्र स्वर्गीय रामेश्वर दयाल अवस्थी ने अपनी पुत्री प्रीति का विवाह 28 फरवरी 2023 को पर्याप्त दान दहेज के ( लगभग 8 लाख रुपए ) के साथ, मकान नंबर 338 सी ब्लॉक पनकी, थाना पनकी, कानपुर नगर निवासी शुभम मिश्रा पुत्र संजय मिश्रा के साथ किया था | पुत्री के ससुरालीजन दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे जिस कारण शादी के दूसरे ही दिन से ₹ 1 लाख नगद तथा बुलेट मोटरसाइकिल की अतिरिक्त मांग करते हुए पुत्री को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे तथा मांगे गए अतिरिक्त दहेज के साथ ही वापस ससुराल आने की धमकी दी गई| कुछ दिन बाद ससुराल जाने पर ससुराली जनों द्वारा पुनः मांगे गए दहेज के बाबत जानकारी करने पर प्रीति द्वारा अपने पिता की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए मांग पूरी करने में असमर्थता जाहिर की जिससे क्रोधित होकर पति शुभम, ससुर संजय मिश्रा सास नीलिमा मिश्रा, देवर अभिनव मिश्रा आदि लोगों द्वारा एक राय होकर गाली गलौज व मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी देकर उसका सारा स्त्री धन छीन लिया गया ,किसी तरह से अपनी जान बचाते हुए प्रीति द्वारा अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी गई जिस पर पिता प्रकाश चन्द्र अवस्थी अपने बेटे के साथ पुत्री के घर पहुंच कर अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देकर सभी को संतुष्ट करने का प्रयास किया किंतु जब तक मांग को पूरी नहीं किया जाएगा तब तक कुछ भी नहीं सुना जाएगा ,ऐसा कहते हुए सभी लोगों ने पिता पुत्र को अपमानित किया | इसके उपरांत पिता द्वारा पुत्री प्रीति को अपने साथ जिस हालत में थी उसी हालत में लेकर घर चले आए | इस घटना के परिपेक्ष में प्रकाश चंद्र अवस्थी द्वारा दहेज लोभी पुत्री के ससुराली जनों पर दहेज की मांग को लेकर पुत्री को प्रताड़ित करने के अपराध में शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है | कोतवाली प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि घटना के संदर्भ में मुकदमा दर्ज किया गया है, अग्रिम कार्यवाही करने हेतु घटना की जांच कराई जा रही है तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी |