उत्तर प्रदेशलखनऊ

एक सप्ताह पूर्व गोली मारने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
ओमप्रकाश वर्मा नगरा
GT 70035

नगरा बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के टिकुलिया निवासी संजय यादव पर 25 जून कि रात्रि को गोली चलाने वाले बदमाशों को पुलिस रविवार को लोहटा पुलिया के पास से धर दबोचने में कामयाब रही। गिरफ्तार तीन बदमाशों के पास से एक चार पहिया वाहन 3 अबैध असलहे, 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए । पुलिस ने बताया कि एक पुराने झगड़े में संजय के द्वारा बदमाशों को मारने व उसका वीडियो बनाकर वायरल करने से खिन्न होकर पकड़े गए नितेश यादव व राजू राजू सिंह ने संजय के ऊपर जानलेवा हमला बोला था।
बता दें कि थाना क्षेत्र के सिकन्दरापुर टिकुलिया निवासी संजय यादव अपने गांव के ही संदेश यादव के साथ 25 जून को कसेसर बाजार से घर जा रहा था। अभी वह गांव से कुछ पहले ही था तभी बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से संजय पर गोली चला दी। गोली संजय के पीठ में लगी। गोली लगने के बाद संदेश सड़क पर मौजूद ग्रामीणों को सूचना देते हुए बाइक से इलाज के लिए मऊ लेकर निकल गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष भीमपुरा व सीओ रसड़ा मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए थे। संदेश की तहरीर पर पुलिस ने दो अभियुक्तों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया था।
एडिशनल एसपी ने घटना ले अनवारण करते हुए बताया कि घायल संजय से नितेश यादव व राजू का पुराना कोई विवाद था जिसको लेकर वह दोनों तीन अन्य के साथ प्लानिंग कर इनके ऊपर हमला बोला था। इन दोनों के साथ एक अन्य अभियुक्त राम प्रताप यादव पुत्र रामाज्ञा यादव निवासी सोनाडीह की गिरफ्तारी हुई है। शेष दो अन्य अभियुक्त हेमन्त शुक्ला निवासी मैहर मध्यप्रदेश व सतीश यादव पुत्र जय प्रकाश यादव निवासी बलेसर थाना भीमपुरा फरार है जिनको खोजबीन जारी है। नितेश और राजू आपराधिक किस्म के आदमी है इनपर पहले से भी आपराधिक मुकदमे दर्ज है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button