अकबरपुर महाविद्यालय में रोवर्स रेंजर्स तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर
अकबरपुर कानपुर देहात _ भारत स्काउट और गाइड संस्था द्वारा अकबरपुर महाविद्यालय में त्रिदिवसीय रोवर्स/ रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ जिसमें उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेंद्र द्विवेदी की उपस्थित रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. द्विवेदी ने ध्वजारोहण द्वारा किया तथा प्रतिभागियों
को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि रोवर्स/ रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर द्वारा विद्यार्थियों में सामाजिकता की भावना का विकास होता है। उचित प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत भावी पीढ़ी विभिन्न राष्ट्रीय आवश्यकताओं के समय अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है।
महाविद्यालय प्रबंध समिति के मंत्री एवं समाजसेवी एडवोकेट अनिल शुक्ल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण द्वारा विद्यार्थियों में सामाजिकता एवं निपुणता का विकास होता है। विभिन्न राष्ट्रीय आपदाओं के समय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं ने आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रशिक्षित युवा शक्ति राष्ट्रीय विकास की आधारशिला है तथा विपरीत परिस्थितियों में भी समाज को संभाले रखती है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एसी पांडेय ने कहा कि स्काउट गाइड संस्था द्वारा प्राथमिक उपचार, गठबंधन, तंबू निर्माण आदि से संबंधित आधारभूत प्रशिक्षण प्रदान किए जाते हैं जो विपरीत परिस्थितियों में जनहानि को रोकते हैं। उक्त प्रशिक्षण के उपरांत उक्त लक्ष्यों की प्राप्ति होगी तथा विद्यार्थी राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देंगे। महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ. उमेश चंद्र तिवारी ने कहा कि ऐसे तीन दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत विद्यार्थियों को अपने साथियों के प्रति, परिवार के प्रति, समाज के प्रति एवं राष्ट्र के प्रति सहयोग व सामंजस्य की भावना का विकास होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के प्रशिक्षक के रूप में शशिकांत शर्मा एवं अशोक अवस्थी ने ध्वज शिष्टाचार, मार्च पास्ट, झंडा गीत, वंदना एवं प्राथमिक चिकित्सा के संबंध में व्यापक जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एसी पांडेय, उप प्राचार्य डॉ. उमेश चंद्र तिवारी, रोवर्स प्रभारी डॉ. अभिनव सिंह, रेंजर्स प्रभारी डॉ. सीमा द्विवेदी, प्रो. रामकृष्ण चतुर्वेदी, डॉ. मंजू अभिनेत्री, सोनी कुशवाहा, अनुराधा सिंह, डॉ. अंजू शुक्ला, डॉ. विकास मिश्रा, डॉ अर्चना द्विवेदी, डॉ. सीता त्रिपाठी, डॉ. रक्षा गुप्ता, डॉ. रुचि दीक्षित, डॉ. प्रभा गुप्ता, डॉ. मंजू लता गुप्ता, डॉ. राम मनोहर मिश्रा, डॉ. अंकुर सिंह, डॉ. रत्नेश कुमार, डॉ. देवदत्त शुक्ला, मनोज सोनकर, कमल पाठक, मुकुल दुबे, शांति देवी, सुनील मिश्रा, नरेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार, संतोष कुमार, लक्ष्मीकांत त्रिवेदी, ईश्वर चंद्र, अरविंद दीक्षित, श्याम बाबू आदि का सराहनीय योगदान रहा।