लखनऊ

जन्मदिवस को यादगार बनाएगा वृक्षारोपण : मंत्री सतीश शर्मा

वृक्षारोपण:भाजपा किसान मोर्चा की अनूठी पहल की हो रही सराहना !

Global Times7 News Network Barabanki,Lucknow Uttar Pradesh Pankaj Shukla!
पर्यावरण को स्वच्छ और हरा- भरा बनाते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराना ये एक अनूठी पहल है,वास्तव में पर्यावरण की बिगड़ रही हालत को सुधारने को लेकर शादी समारोह,मुंडन संस्कार व जन्मदिवस सहित तमाम मांगलिक कार्यक्रमों में ऐसे क्रियाकलापों को शामिल करना पर्यावरण को एक बेहतर संदेश देने का काम करता है। उक्त विचार राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने तहसील रामसनेही घाट के ग्राम पंचायत छंदवल के ग्राम कटैया में एक निजी कार्यक्रम में कहा। ग्राम कटैया निवासी भाजपा कार्यकर्ता शुभम् दीक्षित के सुपुत्र रौनक के जन्मदिवस में भाजपा किसान मोर्चा मंडल महामंत्री आशीष सिंह के संयोजन में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मंत्री सतीश शर्मा ने फलदार पौधे रोपित कर रौनक को शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों ने भाजपा किसान मोर्चा की पौधरोपण मुहिम की खूब जमकर सराहना की।इस अवसर पर रामफेर तिवारी,चंद्रप्रकाश दीक्षित, शिवम् दीक्षित,आरके पांडेय,ग्राम प्रधान राजकुमार यादव,बूथ अध्यक्ष अशोक मिश्रा,पंकज सिंह, रवि सिंह,प्रदीप द्विवेदी, चेयरमैन प्रत्याशी दीपक वर्मा व पत्रकार बंधु सहित तमाम ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button