बायर क्रॉप साइंस कंपनी के पदाधिकारियों के साथ पाल चौराहे में यातायात पुलिस द्वारा चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान

राजेन्द्र सिंह धुआँधार ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
कन्नौज : यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा बायर क्रॉप साइंस कंपनी कन्नौज के टीम लीडर संजय सिंह एवं मैनेजर सौम्य रंजन के सहयोग से पाल चौराहे में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहन चालकों को रोक कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कंपनी के सदस्यों द्वारा वाहन चालकों को सड़क दुर्घटनाओं से बचने के नियम और तरीके बताए । नियमों का उल्लंघन करने वालों को शर्मिंदा करने के लिए गुलाब के फूल दिए गए। वहीं हेलमेट लगाने वाले और सीट बेल्ट लगाने वाले वाहन चालकों को कंपनी के मैनेजर्स और सदस्यों द्वारा चॉकलेट बांटी गई। बायर क्रॉप साइंस कंपनी के लीडर एवं मैनेजर और सदस्यों द्वारा यातायात प्रभारी आफाक खां की लगातार आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशंसा की गई । और कंपनी के सभी पदाधिकारीयों ने यातायात जागरूकता अभियान में यातायात पुलिस का सहयोग करने के लिए इच्छा जताई। इस मौके पर बायर क्रॉप साइंस कंपनी के रामफल शर्मा मैनेजर व अक्षिता भरतवाल मैनेजर एवं सौम्य रंजन मैनेजर मौजूद रहे।