उत्तर प्रदेशलखनऊ

मुंसिफी की जगह में बन रहे विवेचना कक्ष पर लगाई गई रोक !


ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क

रामप्रकाश राठौर
शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद कोतवाली पुलिस द्वारा मुंसिफ न्यायालय की जमीन पर जबरिया विवेचना कक्ष बनवाए जाने का वकीलों ने विरोध किया। आखिरकार कोतवाली पुलिस को घुटने टेकने पड़े और विवेचना कक्ष का निर्माण रोंकना पड़ा। आपको बता दें शाहाबाद कोतवाली पुलिस द्वारा मुंसिफ न्यायालय की जमीन पर पहले से ही विभिन्न अपराधों में संलिप्त और एक्सीडेंटल वाहनों को खड़ा कर दिया गया था। इन वाहनों को हटाने के लिए न्याय विभाग द्वारा कई बार कोतवाली पुलिस से कहा गया परंतु कोतवाली पुलिस द्वारा मुंसिफ न्यायालय की जमीन से वाहन नहीं हटाए गए । बावजूद इसके मुंसिफ न्यायालय की इसी जमीन पर पुलिस ने अपना विवेचना कक्ष बनाना प्रारंभ कर दिया। विवेचना कक्ष के लिए नीव खुदाई करके पिलर भी तैयार कर दिया गए थे । सूचना पाकर बड़ी संख्या में शाहबाद तहसील के वकील कोतवाली पहुंचे और उन्होंने प्रभारी निरीक्षक के सामने विरोध दर्ज कराया। बावजूद इसके निर्माण कार्य होता रहा लेकिन जिला न्यायालय की तरफ से पुलिस को सख्त हिदायत दी गई और निर्माण कार्य रोकने की चेतावनी दी गई । इसके पश्चात कोतवाली पुलिस ने विवेचना कक्ष के निर्माण का कार्य रोक दिया और खड़े किए गए पिलर गिराकर वहां पर मिट्टी डालकर बराबर कर दिया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button