उत्तर प्रदेशलखनऊ

???? केंद्र प्रभारी की मनमानी: धान क्रय केंद्र प्रभारी किसानों को लगा रहे चूना

???? बहुआ धान क्रय केंद्र की मनमानी उजागर
???? क्रय केंद्र पर किसानों ने लगाया धान की कटौती का आरोप

???? किसानों का दावा- प्रति क्विंटल 08 से 10 किलो तक की जा रही धान की कटौती
???? किसानों से ठगी की बात कबूल करते कैमरे में कैद हुए केंद्र प्रभारी

आशीष सिंह
District correspondent
Global times 7news network fatehpur

✍️ जनपद फतेहपुर के राजकीय धान क्रय केंद्र बहुआ में समर्थन मूल्य योजना के तहत धान बेचने में किसानों को कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास करके किसानों को हर सम्भव सुविधा उपलब्ध कराने का दावा कर रही है, इसके बावजूद किसानों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रकरण जनपद के बहुआ ब्लाक के बाँदा-सागर स्थित लदिगवां धान क्रय केंद्र पर धान बेचने के लिए पहुंचे किसानों ने धान की कटौती किये जाने का आरोप लगाकर धान खरीद की प्रक्रिया को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया। किसानों का कहना है कि धान क्रय केंद्र पर नमी के नामपर व पॉवर डस्टर मशीन का दुरुपयोग कर सेटिंग करके अर्जेस्ट करने के बाद किसानों के धान की कटौती की जा रही है।जिससे किसानों की मेहनत की कमाई पर पानी फिर रहा है। किसानों ने प्रति क्विंटल 08 से 10 किलो तक कटौती का आरोप लगाया है। वहीं आरोप लगाया कि सुबह होते ही केंद्र में बिचौलियों का जमघट लग जाता है। केंद्र प्रभारी और बिचौलियों की सेटिंग-गेटिंग से धान की तौल में मनमाना कटौती कर किसानों से ठगी की जा रही है। इतना ही नही केंद्र प्रभारी ने धान कटौती के अपने इस कृत्य को स्वीकार करते कैमरे में कैद हो गए।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button