सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध प्रवर्तन ड्राइव के अंतिम दिन पालिका ने चलाया सघन प्रतिबंधित प्लास्टिक अभियान, वसूले 2000 रूपये

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
30.12.2022
पुखरायॉ
राज्य मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) लखनऊ उ0प्र0 के निर्देशानुसार नगरीय निकायों में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध प्रवर्तन ड्राइव अभियान के आखिरी दिन नगर पालिका परिषद पुखरायां के हरदुआ चौराहा, सुखाई तालाब, डेरापुर रोड में सघन प्रतिबंधित प्लास्टिक अभियान चलाया गया है। जिसमें दुकानदार जाकिर, राजेश पाल, मोनू गुप्ता, दीपक, रामू, गप्पूलाल, हसनैन, हंसपाल, मुन्ना की दुकानों से प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त करते हुए चालानी कार्यवाही की गयी, जिसमें कुल रू0 2000.00 वसूल किया गया। इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार नगर में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध प्रवर्तन ड्राइव चलाई गयी थी, अभियान का आज शुक्रवार को अंतिम दिन था। नगर पालिका द्वारा 27, 28 व 29 नवम्बर को मुख्यमार्ग में अभियान चलाकर चालानी कार्यवाही की गयी । वहीं आज अभियान के अंतिम दिन हरदुआ चौराहा, सुखाई तालाब, डेरापुर रोड अभियान चलाया गया है। इस मौके पर पालिका के लिपिक अतुल पाण्डेय, अतुल पाण्डेय, अरविन्द पटेल, मनोज कुमार मिश्रा, दीनदयाल पाल, धर्मेन्द्र पाल, रामकिशोर, आशीष सैनी, धर्मपाल, सोनू पाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।