परिषदीय विद्यालयों का हर दिन निरीक्षण कार्यक्रम परगनाधिकारी सिकंदरा का जारी

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क 0040
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
24 जुलाई 2023
सिकंदरा
सिकंदरा कानपुर देहात। परगनाधिकारी सिकंदरा सुरभि शर्मा द्वारा परिषदीय विद्यालयों का हर दिन छात्र एवं छात्राओं केशिक्षा का स्तर एवं मिड डे मील की गुणवत्ता स्वच्छता वृक्षारोपण आदि समस्याओं को लेकर निरीक्षण कार्यक्रम जारी है। तूफानी निरीक्षण के कारण अध्यापकों में आए दिन हड़कंप देखा जाता है। प्राप्त खबरों के अनुसार आज सिकंदरा तहसील के ब्लाक संदलपुर स्थित प्राइमरी पाठशाला जगन्नाथपुर का औचक निरीक्षण परगनाधिकारी सिकंदरा ने सुबह 10 बजे के लगभग किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं किस शिक्षा का स्तर मापने के लिए ब्लैक बोर्ड पर प्रश्न करके हकीकत को परखा एवं शिक्षा का स्तर उच्च स्तर पर बढ़ाए जाने के लिए अध्यापकों को दिशा निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि निरीक्षण कार्यक्रम के कारण अध्यापकों में काफी हड़कंप दिखा।