उत्तर प्रदेशलखनऊ

ईट राइट मेले के सफल आयोजन हेतु सदस्य नामित !


ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क

बी जी मिश्र

हरदोई।जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार जनपद मे होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों/प्रमुख मेलों/प्रदर्शनी मे आई0ई0सी0 कार्यक्रम के अन्तर्गत ईट राइट स्टॉल लगवाने हेतु अद्योहस्ताक्षरी की अध्यक्षता मे एक समिति का गठन किया जा रहा है, जिसमे सहायक आयुक्त (खाद्य), सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-।।, अधिशासी अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी को सदस्य नामित किया जाता है। उन्होंने बताया है कि समिति जनपद मे आई0ई0सी0 कार्यक्रमों के अन्तर्गत ईट राइट मेला आयोजन हेतु ऐसे स्थानों का चयन करेगी, जहॉ आम जनमानस की भीड़ इक्ठ्ठा होती हो तथा ईट राइट मेले का सफल आयोजन कराना सुनिश्चित करेगी। ईट राइट मेले के सफल आयोजन हेतु जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/र0) व नगर मजिस्ट्रेट इसके नोडल अधिकारी होगें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button