अभियुक्त के कब्जे से 20 क्वार्टर नाजायज देशी शराब बरामद

*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 20 जून 2025* *#अजीतमल,औरैया।* कोतवाली अजीतमल पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 19.06.2025 को थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर बन्टू तिवारी पुत्र आनंद प्रकाश तिवारी निवासी एल्चीनगर थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र करीब 43 वर्ष को बिरुहनी भीखेपुर रोड से 500 मी0 भीखेपुर की तरफ रोड से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जें से 20 क्वार्टर नाजायज देशी शराब बरामद हुई, पकड़े गये व्यक्ति का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध है उक्त के सम्बन्ध में थाना अजीतमल पर मुकदमा धारा 60 आबकारी अधिनियम अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।