दूध व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम

Breaking
*परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप पुलिस जांच पड़ताल में जुटी*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 26 जून 2025*
*#बिधूना औरैया।* बीती रात कस्बा रुरुगंज में एक दूध व्यापारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है उसके सिर व आंख पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे उसके परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक व्यापारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। .प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा रुरुगंज निवासी लगभग 40 वर्षीय दूध व्यापारी कमलेश प्रजापति पुत्र स्वर्गीय रामनाथ प्रजापति का शव बीती रात लगभग 9:45 बजे रुरुगंज कस्बे के एक पेट्रोल पंप के सामने स्थित एक गली में संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा पाया गया है। शव को देखने से प्रथम दृष्टया पता चला है कि उसके सिर व आंख पर गंभीर चोटों के निशान थे जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते हैं उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। मामले की सूचना पर सीओ बिधूना पी पुनीत मिश्रा, कोतवाल बिधूना मुकेश बाबू चौहान पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और मौका मुआयना कर गहन जांच पड़ताल शुरू की। मृतक के भाई कक्का ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि कमलेश दूध के व्यवसाय के साथ खेती करते थे वह बुधवार की दोपहर को घर से निकले थे। शाम तक घर न लौटने पर उनकी काफी तलाश की लेकिन बाद में रात में उनका संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा मिला है। कमलेश अपने पांच भाइयों में दूसरे नंबर के थे। उनकी पत्नी कुसमा देवी व उनके तीन बच्चों में दो बेटियां खुशी, अंजलि व बेटा कृष्णा है। घटनास्थल पर आक्रोशित भीड़ द्वारा कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस से बहस भी की गई बाद में पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का भरोसा देकर समझा बुझाकर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।