बजरंग सेवा समिति द्वारा 21वां सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन

*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 14 जनवरी 2025*
*#अजीतमल,औरैया।* अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बाबरपुर अजीतमल में जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा 21 वां सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री राधा कृष्ण मंदिर त्रिवेदी गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सोहन कृष्ण त्रिपाठी के सौजन्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य राम नाम का प्रचार प्रसार करना तथा धार्मिक कार्यों को घरों और तीर्थ स्थलों पर आयोजित करना तथा सनातनियो में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना है। घरों और धार्मिक स्थलों पर विलुप्त होते जा रहे धार्मिक आयोजनों का प्रचार प्रसार करना है। यह कार्यक्रम जी हां सेवा समिति के तत्वाधान में सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को भिन्न-भिन्न जगह पर आयोजित किया जाता है। जी हां सेवा समिति नगर में जिम्मेदार व्यक्तियों का सम्मान और स्वागत करता है। इस ग्रुप में किसी प्रकार की जाति पांति का भेद भाव नहीं है। यह कार्यक्रम नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।